झारखंड में गढ़वा जिले की पुलिस नक्सलियों को पकड़ने के लिए अब ग्रामीणों का सहारा ले रही है. पुलिस ने जिले में सात नक्सलियों पर 47 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है. आतंक का पर्याय बन चुके इन सात नक्सलियों पर इनाम से संबंधित पोस्टर पुलिस ने चिपकाए हैं.
इनाम घोषित करने वाले ये पोस्टर भंडरिया के इंदिरा गांधी चौक सहित अन्य जगहों पर लगे हैं. इनमें नक्सलियों की तस्वीरें हैं. इसी के साथ गढ़वा पुलिस ने नक्सलियों के नाम लिखे हैं. इन पोस्टर पर लिखा गया है कि ये खतरनाक नक्सली है, जो हिंसा के कई मामलों में सरकार द्वारा वांछित है.
पोस्टर में आगे लिखा है- अगर इसके बारे में किसी तरह की कोई सूचना हो तो उसकी फोन पर सूचना दें. सूचना देने वाले को नकद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा. सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी. पुलिस ने बताया कि लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र के नक्सली कुंदन खरवार पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है.
इसी तरह भंडरिया थाना क्षेत्र के जेजेएमपी कमांडर टुनेश उरांव और बिहार के गया जिले के मनीष यादव पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है.
