देवघर संवाददाता संजय यादव
देवघर जिले के देवीपुर प्रखंड कार्यालय क्षेत्र अंतर्गत हुसैनाबाद पंचायत भवन में बुधवार को ईश्वर लोक प्रेरणा के तत्वाधान में जल जीवन मिशन के तहत महिलाओं को जल गुणवत्ता जांच का एक दिवशीय प्रशिक्षण दिया गया इसमें ग्रामीण क्षेत्र की प्रत्येक ग्राम पंचायत से पांच -पांच महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया. यह महिलाएं गांव में चापाकल, कुंआ व अन्य जल स्रोतों के पानी के गुणवत्ता की जांच करेगी और इसकी रिपोर्ट सरकार के पोर्टल पर भेजेगी.इस मौके पर जल स्वच्छता विभाग के प्रखंड समन्वयक रमेश प्रभाकर ने महिलाओं को पानी परीक्षण की जानकारी विस्तार से दी. बताया कि पानी के केमिकल टेस्ट दस प्रकार के होते हैं. इस दौरान जल संकट से निपटने के लिये उपाय भी बताए गये मौके पर महिलाओं को किटें भी दी गई. इस अवसर पर पंचायत मुखिया कन्हैयालाल झा, ट्रेनर पिंटू प्रसाद समेत कई महिलायें मौजूद थी।
