Monday, November 3, 2025
Homeआज तक का खबर60 वर्ष की जगह अब 50 की आयु से मिलेगा पेंशन योजना...

60 वर्ष की जगह अब 50 की आयु से मिलेगा पेंशन योजना का लाभ – उपायुक्त

देवघर संवाददाता संजय यादव 

सर्वजन पेंशन योजना के लाभुकों को प्रथम क़िस्त का भुगतान एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह से संबंधित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देवघर नंदन पहाड़ स्थित शिल्पग्राम ऑडिटोरियम में दिखाया गया। साथ ही जिला स्तर पर परिसम्पत्ति वितरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसके तहत जिला समाज कल्याण विभाग, जिला कल्याण विभाग एवं सामाजिक सुरक्षा कोषांग के लगभग 29 हजार लाभुकों का चयन करते हुए सभी को सम्मानित व लाभान्वित किया गया।

इस दौरान उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर द्वारा विधिवत दिप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुरुआत किया गया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है सर्वजन पेंशन योजना। जिसके तहत 50 वर्ष के किसी भी जाति की महिला व अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरुषों को पेंशन दिया जाएगा। इसी योजना का प्रथम क़िस्त का भुगतान आज माननीय मुख्यमंत्री, झारखण्ड सरकार के द्वारा राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से सभी जिलों के अहर्ता रखने वाले लाभुकों को दिया गया। देवघर जिले में विशेष अभियान चलाते हुए सर्वजन पेंशन योजना के तहत आहर्ता रखने वाले 29 हजार योग्य लाभुकों का चयन कर स्वीकृति दिया गया। आज के राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से सभी के खातों में राशि आनी शुरू हो गई है। कार्यक्रम में उपायुक्त द्वारा सर्वजन पेंशन योजना के लाभुकों को स्वीकृति प्रमाण पत्र तो दिया ही गया। इसके साथ ही राष्ट्रीय परिवार हित लाभ योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, उत्कृष्ट बालिका पुरुस्कार हेतु सभी को प्रशस्ति पत्र दिया गया साथ ही आंगनबाड़ी सेविका को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित भी किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments