Sunday, October 26, 2025
Homeआज तक का खबरसंजय कुमार दास बने सूचना अधिकार विभाग का कांग्रेस जिला चेयरमैन

संजय कुमार दास बने सूचना अधिकार विभाग का कांग्रेस जिला चेयरमैन

हजारीबाग-एडवोकेट संजय कुमार दास को कांग्रेस के प्रति निष्ठा और समर्पण की भावना को देखते हुए झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी सूचना विभाग के प्रदेश अध्यक्ष श्री टी एन मिश्रा द्वारा श्री संजय कुमार दास को सूचना अधिकार विभाग का हजारीबाग जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद पर मनोनयन किया गया। जो तत्काल प्रभाव से लागू है साथ ही इन्हें निर्देश दिया गया है की यथा शीघ्र जिला कमेटी बनाकर प्रदेश कार्यालय को समर्पित करेंगे एवं कांग्रेस पार्टी का संगठन की मजबूती हेतु आवश्यक जनहित कार्य संपादित करते रहेंगे ताकि पार्टी एवं जनता को मजबूती से कार्य कर सके। जनहित कार्य हेतु राइट टू इनफार्मेशन से संबंधित हजारीबाग जिले के सभी व्यक्तियों का कार्यों का निशुल्क निष्पादन करेंगे एवं निष्पादन करने में सहयोग करेंगे। संजय कुमार दास मूल रूप से टाटीझरिया प्रखंड के खैरा ग्राम के रहने वाले हैं जो अभी दीपूगडहि हजारीबाग के निवास में रहते हुए हजारीबाग न्यायालय में प्रैक्टिस करते हैं इनका सूचना अधिकार विभाग में मनोनियां होने पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कांग्रेसियों ने बधाइयां दी मुख्य रूप से ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम कृषि मंत्री बादल पत्रलेख वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव डॉ आरसी मेहता एडवोकेट सुनील कुमार टी एन मिश्रा डॉ दीपक सिंह साजिद अली खान नजीर मियां सीताराम मेहता धनुकधारी मेहता प्रो ब्रजकिशोर मेहता प्रो सिपी दांगी राजकुमार मेहता बसंत राम टिंकू राज सुदीप धवन मुकेश राम छात्रधारी प्रसाद चंद्रदेव प्रसाद मेहता लालमोहन रविदास गिरधारी महतो प्रकाश रविदास सूरज राम लखेनदर दांगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments