जितेंद्र दास
हिरणपुर (पाकुड़ ) : हिरणपुर थाना परिसर में नए थाना भवन निर्माण का विधिवत शिलान्यास बुधवार को ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम व लिट्टीपाड़ा विधायक दिनेश मरांडी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व नारियल फोड़ कर किया।2.70 करोड़ कि लागत से बनने वाली नए थाना भवन निर्माण के शिलान्यास में पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के मौजूदगी में थाना भवन के निर्माण का शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न हुआ। शिलान्यास कार्यक्रम के पूर्व मंत्री व विधायक का एसपी ने शॉल ओढ़ाकर समानित किया।इस मौके पर मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि राज्य सरकार सभी थाना जहां पुराने भवन है, वहां नया भवन का निर्माण की दिशा में काम कि रही है।इसी क्रम में हिरणपुर और पाकुड़ में महिला थाना भवन का निर्माण होना है। नए थाना भवन में फरियादियों को बैठने के लिए व्यवस्था की गई है ।नए थाना भवन में पदाधिकारी और पुलिस कर्मियों के आवासीय भवन का भी निर्माण होना है। पूरे राज्य में सभी थानों को नए भवन का निर्माण करने का काम किया जा रहा है। वही विधायक ने उपस्थित लोगों के बीच सरकार की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। मौके पर झामुमो के नेता समद अली, अजीजुल इस्लाम,कांग्रेस नेता मुख्तार हुसैन, एसडीपीओ प्रदीप उरांव, थाना प्रभारी नवीन कुमार, मनोहर आलम आदि मौजूद थे।
