देवघर संवाददाता संजय यादव
देवघर : देवघर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर ने सोमवार को समाहरणालय परिसर से स्वीप कार्यक्रम के तहत चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान व मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से महिला मतदाता पैदल मार्च को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। साथ ही *#IamVerifiedVoter* अभियान का शुभारंभ करते हुए शत प्रतिशत मतदान को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त ने सभी को मतदान करने की शपथ दिलायी। आगे उपायुक्त ने वोटर हेल्पलाईन एप से जुड़ी विभिन्न जानकारियों से सभी को अवगत कराया।
वहीं कार्यक्रम के दौरान मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए उपायुक्त विशाल सागर ने कहा कि आगामी लोकसभा आम चुनाव, 2024 को लेकर शत प्रतिशत मतदाताओं को जागरूक करने हेतु आज से *#IamVerifiedVoter* अभियान का शुभारंभ किया गया है, ताकि जिले के प्रत्येक मतदाता अपना नाम मतदान केन्द्र जाकर अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची से अथवा ऑनलाईन वोटर हेल्पलाईन एप् या Voters Service Portal के माध्यम से जांच कर संतुष्ट हो लें कि उनका नाम संबंधित मतदान केन्द्र की मतदाता सूची में दर्ज है। यदि उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है अथवा कोई अन्य त्रुटि है, तो नाम पंजीकरण करने एवं सुधार आदि हेतु फॉर्म 6, 7 व 8 भरकर ऑनलाईन या ऑफलाईन आवेदन समर्पित कर सकते हैं। आगे उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि शत प्रतिशत महिला मतदाताओं को जागरूक करने के उदेश्य से महिला मतदाता पैदल मार्च निकाला गया है, ताकि सभी को मतदान के प्रति जागरूक किया जाय। वहीं दूसरी ओर लगभग पच्चीस हजार से अधिक नये मतदाताओं को मतदाता सूची से जोड़ा गया है। ऐसे में जिला प्रशासन का यह प्रयास है कि 18 वर्ष पूरे कर चुके अधिक से अधिक First time वोटर को मतदान हेतु प्रेरित किया जाय, ताकि वे अपने मताधिकार की ताकत को जान सके एवं मतदान के दिन वे मतदान कर लोकतंत्र के इस पर्व का हिस्सा बन सके।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने महिला मतदाता पैदल मार्च को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
मौके पर उप विकास आयुक्त नवीन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी देवघर सागरी बराल, उप निर्वाचन पदाधिकारी शैलेष कुमार सिंह, स्वीप कोषांग की नोडल पदाधिकारी संतोष कुमार, समेत आदि उपस्थित
