दुमका : झारखंड के दुमका से सड़क हादसे की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां गुमटी में एक ट्रक के घुसने चार की मौत हो गई है। घटना दुमका हंसडीहा थाना क्षेत्र में थाना से चंद कदम दूर की है। यहां एक ट्रक चाय की गुमटी में घुस गया।
इस दौरान चाय पी रहे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं आधा दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना है। सभी घायलों को इलाज के लिए सरैयाहाट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। अभी मरने वालों की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन सभी स्थानीय लोग बताए जा रहे हैं।
