साहिबगंज जिला में परिवहन पदाधिकारी विष्णु देव कच्छप के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से निःशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें वाहन चालकों का स्वाथ्य एवं नेत्र की जाँच करायी गई।
जिला परिवाहन विभाग सड़क सुरक्षा कोषांग साहिबगंज एवं स्वास्थ्य विभाग से चिकित्सकों द्वारा सभी आगन्तुक चालकों को नेत्र एवं स्वास्थ्य संबंधी जांच कर आवश्यक सलाह दी गई। वही जांच उपरांत कई चालक को निशुल्क चश्मा वितरण किया गया साथ ही चालकों को निशुल्क आई ड्रॉप भी उपलब्ध कराया गया।
नेत्र जांच शिविर में जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक नीरज कुमार साह, रोड इंजीनियर एनालिस्ट अनुज पाराशर, आईटी सहायक राजहंस एवं जिले के अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सदर अस्पताल के चिकित्सा एवं अन्य उपस्थित रहे।
