Saturday, November 8, 2025
Homeआज तक का खबरनगवाँ हवाई अड्डा के जमीन पर ग्रामीणों ने खोदा ट्रेंच

नगवाँ हवाई अड्डा के जमीन पर ग्रामीणों ने खोदा ट्रेंच

इचाक : नगवाँ हवाई अड्डा के जमीन पर ग्रामीणों ने जेसीबी मशीन से खोदा ट्रेंच। ट्रेच खोजते समय नगवॉ गांव के ग्रामीण भारी संख्या में मौजूद थे। ग्रामीण व समाजसेवी कैलाश मेहता एवं बबलू मेहता ने कहा कि चुरचू में अवैध तरीके से चल रहे दर्जनों क्रशर संचालित है । इन सारे क्रशरों का दर्जनों वाहनों से प्रतिदिन सैकड़ो बार बोल्डर ,छरी लौड़ कर आवागमन लगा रहता है, जिससे हम सभी नगवाँ गांव के ग्रामीणों का लगा फसल धूल गर्दा एवं प्रदूषण से नष्ट हो जाता है।

जिससे किसानों को काफी नुकसान होती है। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि नगवॉ हवाई अड्डा को सरकार अधिग्रहण किया है और मुआवजा नहीं दिया है जिससे जमीन रजिस्ट्री पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है लेकिन वहीं दूसरी ओर पदाधिकारी नियम कानून को दरकिनार कर दर्जनों अवैध क्रशरों का लाइसेंस देकर चलवा रही है जो यहां किसानों को काफी नुकसान हो रही है। क्रेशरों व्यवसाईयों व माइंस संचालकों द्वारा ग्रामीणों को मारपीट व जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इस संबंध में नगवॉ गांव के ग्रामीण उच्च स्तरीय पदाधिकारी को लिखित सूचना देने की बात कही ।मौके पर समाजसेवी राजेश मेहता ,मनोज कुमार मेहता, सतीश मेहता, कैलाश कुमार, सुधीर कुमार ,शक्ति कुमार, कृष्णा मेहता समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments