Wednesday, October 29, 2025
Homeआज तक का खबरराजमहल विधायक ने विभिन्न योजनाओं का किया शिलान्यास

राजमहल विधायक ने विभिन्न योजनाओं का किया शिलान्यास

साहिबगंज : राजमहल विधायक अनन्त ओझा ने 80 लाख की लागत से राजमहल विधानसभा क्षेत्र के राजमहल और उधवा प्रखंड में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया। राजमहल प्रखंड के घाटजमनी गांव योगिचक सरकंडा स्थित स्कूल के पास 8 लाख 29 हजार की लागत से सोलर जलमीनार का निर्माण। राजमहल प्रखंड के घाटजमनी में यादव टोला सरकंडा में 10 लाख 65 हजार से डीप बोरिंग एवं सोलर पावर डीसी मोटर पंप का निर्माण। राजमहल प्रखंड के कसवा पंचायत के एनएच-80 आरक्यूस कम्पनी से काला पत्थर गांव तक 17 लाख 57 हजार से पीसीसी सड़क का का निर्माण। राजमहल प्रखंड के महासिंगपुर के गांव कटघर मोड़ रूपाचक में 4 लाख की लागत से यात्री शेड एवं चबूतरा का निर्माण।राजमहल प्रखंड के पंचायत कसवा गांव जदवा टोली में दुर्गा मंदिर के बगल में 5 लाख की लागत से छतदार चबूतरा का निर्माण।

राजमहल प्रखंड के गुनिहारी के गांव तूतीपुर में 17 लाख 68 हजार की लागत से पीसीसी सड़क का निर्माण। राजमहल प्रखंड के पंचायत मध्य नारायणपुर के नकवा टोला में 17 लाख 75 हजार की लागत से पीसीसी सड़क का निर्माण।उधवा प्रखंड के उत्तरी सरफराजगंज में निताई टोला में 16 लाख 38 हजार की लागत से गार्डवाल सह सीढ़ीघाट का निर्माण। उधवा प्रखंड के पूर्वी उधवा के जंगलपाड़ा में 17 लाख 93 हजार की लागत से गार्डवाल का निर्माण। उधवा प्रखंड के पूर्वी उधवा में 4 लाख की लागत से से सीढ़ी का निर्माण। इस अवसर पर ग्रमीणों ने राजमहल विधायक अनन्त ओझा का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि जनता का दिया हुआ आशीर्वाद से राजमहल विधानसभा में हर क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा हैं, गांव-गांव में पक्का सड़क बनाया गया हैं,फोरलेन का काम चल रहा हैं लोगो को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया गया।गार्डवाल का निर्माण कराया गया। छठ घाट का निर्माण कराया गया। ऐसे अनेक योजना माध्यम से हर गांव तक विकास का काम तेजी से हुआ हैं।

इस अवसर पर सागर मंडल, राजकिशोर उपाध्याय, दिगंबर कर्मकार बिंदेश्वरी यादव ,धर्मेंद्र मंगल, मुन्ना मंडल ,रमन शाह ,मनोज भगत, बैजनाथ मंडल ,राजकुमार शाह, चंकी पांडे दीपक कुमार सह मुखिया सुनीता कुजूर, अक्ला साह, अजय कुमार मंडल आनंदी मंडल, बबलू यादव, बीरबल कुमार मंडल,किशोर चौधरी,भागीरथ मंडल,विष्णु चौधरी,संजीव दे,मनोज यादव, उमा मंडल ,निर्भय सिंह ,मुखिया सुखवा उराव , पंचायत मध्य नारायणपुर मोतिउर रहमान ,मुखिया रिजवाना कासमी ,अफजल शेख, नूरुद्दीन शेख मुबारक सेख,शमशेर सेख, अमीरुद्दीन सेख अनवर सेख,प्रताप राय,धर्मराज मंडल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments