Monday, October 27, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़मान्यता प्राप्त राजनीतिक दालों के प्रतिनिधियों के साथ उपायुक्त ने की बैठक

मान्यता प्राप्त राजनीतिक दालों के प्रतिनिधियों के साथ उपायुक्त ने की बैठक

पाकुड़ : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल की अध्यक्षता में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के संदर्भ में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में सभी प्रतिनिधियों को चुनाव तैयारी को लेकर अद्यतन सूचनाओं से अवगत कराया। उपायुक्त ने सभी प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि वह मताधिकार के प्रति लोगों को जागरूक करें। मतदान की महत्ता की जानकारी दी गई और वैसे मतदाता जिनका मतदाता सूचि में नाम शामिल नहीं है उनसे मतदाता सूचि में नाम शामिल कराने का अपील किया गया। साथ ही सभी से अपील करते हुए कहा कि जो भी मतदाता मतदाता सूचि में शामिल हो चुके है वो 04 मार्च 2024 से चलने वाले सोशल मीडिया अभियान #IamVerifiedVoter में शामिल हो सकते हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि किसी भी चुनाव में मतदान करने के लिए मतदाता का नाम संबंधित मतदान केन्द्र की मतदाता सूची में निबंधित होना अनिवार्य है। विगत चुनावों में कहीं-कही से ऐसे मामलें प्रकाश में आते है कि कोई मतदाता अपना फोटो मतदाता पहचान पत्र लेकर मतदान करने जाते है, परन्तु मतदाता सूची में संबंधित मतदाता का नाम निबंधित नहीं होने के कारण यह मतदान करने से वंचित रह जाता है। आगामी लोकसभा आग चुनाव, 2024 में ऐसी एक भी घटना न हो, इसके लिए मतदाताओं को जागरूक करने हेतु सोशल मीडिया के माध्यम से #lamVerifiedVoter अभियान का संचालन करने का निर्णय लिया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने

बताया की #IamVerifiedVoter अभियान का प्रारम्भ संपूर्ण राज्य में सभी मतदान केन्द्रों पर दिनांक- 04.03.2024 को प्रातः 10.00 बजे से किया जाएगा। उक्त अभियान के तहत राज्य के प्रत्येक मतदाता से यह अपील की जाय कि ये अपना नाम मतदान केन्द्र जाकर अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची से अथवा ऑनलाईन Voter Helpline App या Voters Service Portal (https://voters.eci.gov.in/) के माध्यम से जांच कर संतुष्ट हो लें कि उनका नाम संबंधित मतदान केन्द्र की मतदाता सूची में दर्ज है। यदि उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है अथवा कोई अन्य त्रुटि है, तो नाम पंजीकरण करने एवं सुधार आदि हेतु आवेदन समर्पित करने हेतु जानकारी देते हुए प्रेरित किया जाए। सभी जिलावासियों को वोटर हेल्पलाइन एप के बारे में जानकारी देते हुए उक्त ऐप को डाउनलॉड करने हेतु उन्हें प्रेरित करते हुए अपेक्षित सहयोग प्रदान किया जाय।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments