देवघर संवाददाता संजय यादव
देवघर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर द्वारा शनिवार को मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत 40 प्रतिशत अनुदान पर मंगल सोरेन, पिता मोटा सोरेन, ग्राम अलकजरा पंचायत- अंधरीगादर प्रखंड-देवघर को महिंद्रा स्कार्पियो गाड़ी की चाभी सौपी गई। जानकारी हो कि कुल 15,73,831 रूपये का वाहन ऋण हेतु स्वीकृत किया गया, जिसमे 40 प्रतिशत का अनुदान राज्य सरकार द्वारा दिया जा रहा है।
इसके अलावे डीसी विशाल सागर द्वारा जानकारी दी गई है ग्रामीण-शहरी क्षेत्रों में नौजवानों को रोजगार देने के लिए 25 लाख तक के लोन-ऋण का प्रावधान मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के माध्यम से किया गया है, जिसमे 40% तक अनुदान भी राज्य सरकार द्वारा दिया जा रहा हैं। यह योजना अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक वर्ग, पिछड़ा वर्ग, दिव्यांगजनों और सखीमंडल की दीदियों के लिए है। इस योजना के तहत बेरोजगार नौजवानों को यात्री परिवहन आदि के लिए वाहन खरीदने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही इस योजना के तहत 50 हजार रुपये तक के लोन पर किसी गारंटी की जरूरत नहीं है। इसके लिए उम्र सीमा 18 वर्ष से 45 वर्ष तक निर्धारित की गई है। आवेदक के लिए जरूरी शर्त के तौर पर झारखंड का स्थायी निवासी होना आवश्यक है। साथ ही परिवार की वार्षिक आय 5 लाख रुपये से कम होनी चाहिए। मौके पर
अनुमंडल पदाधिकारी मधुपुर आशीष अग्रवाल, जिला कल्याण पदाधिकारी दयानंद दुबे, संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।
