साहिबगंज समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 के कदाचार मुक्त शांतिपूर्ण वातावरण में सफल आयोजन हेतु पूर्व तैयारियों से सम्बंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान बताया गया कि मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा आगामी 6 फरवरी 2024 से लेकर 26 फरवरी 2024 तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी प्रथम पाली 9.45 से शुरू होकर 01 बजे तक चलेगी जिसमें मैट्रिक की परीक्षा संचालित होगी जहां 2:00 बजे से 5:15 तक इंटर की परीक्षा द्वितीय पाली में संचालित की जाएगी।
वहीं बताया गया कि इस वर्ष इंटर की परीक्षा के लिए कुल तेरा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें कला विज्ञान एवं कॉमर्स संकाय के कुल 8193 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे जबकि मैट्रिक की परीक्षा के लिए कुल 35 केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 12632 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।
बैठक के दौरान उपायुक्त राम निवास यादव ने सभी केंद्र अधीक्षकों से कहा कि सिटिंग अरेंजमेंट क्रमांक संख्या के अनुसार कमरे के बाहर चिपका दें ताकि परीक्षार्थियों को दिक्कत ना हो। इस क्रम में सीसीटीवी कैमरा स्थिति की जानकारी लेते हुए उन्होंने क्रमवार विभिन्न विद्यालय एवं केंद्र अधीक्षकों से किन-किन विद्यालयों में कैमरा नहीं है या ख़राब हैआदि कि समीक्षा की। इसके लिए उन्होंने तुरंत इसकी रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।
इसी संबंध में उपायुक्त ने सभी केंद्र अधीक्षकों से क्रमवार पानी, शौचालय की सुविधा, बिजली की व्यवस्था आदि कि जानकारी ली। साथी उन्होंने जहां पानी की सुविधा सही नहीं है वहां टैंकर से पानी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
बिजली की संपूर्ण व्यवस्था के लिए जिन विद्यालय में जनरेटर की सुविधा है उसका उपयोग करने का निर्देश दिया।
इस क्रम में उपायुक्त ने सभी केंद्रीय शिक्षकों से कहा कि मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा में पूरी तरह पारदर्शिता रखें एवं परीक्षार्थियों के जांच के क्रम में शिष्टता रखें। उन्होंने कहा की परीक्षा में किसी भी तरह के इलेक्ट्रिनिक डिवाइस ले जाने कि अनुमति नहीं होगी साथ ही सभी केंद्र अधीक्षक एवं वीक्षक अपने-अपने अपने विद्यालय में कमरा आदि की जांच कर लेंगे एवं यह सुनिश्चित करेंगे कि वहां संपूर्ण प्रकाश की व्यवस्था हो कहीं खिड़की आदि टूटी ना हो जिस से परीक्षार्थीयों को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो।
इसके अलावा सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि उनके अधीन जो भी केंद्र है उनका भौतिक स्थल निरीक्षण करते हुए यह जांच सुनिश्चित करें कि वहां केंद्र की स्थिति सही है। यह भी सुनिश्चित करने की केंद्र अधीक्षक एवं शिक्षक जिस विद्यालय में है वहां उनका कोई सदा संबंधी और रिश्तेदार परीक्षा ना दे रहा हो अगर ऐसी स्थिति हो तो प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तुरंत उन्हें किसी अन्य विद्यालय में भेजना सुनिश्चित करेंगे। वहीं परीक्षा से पूर्व गतिविधियों परीक्षा में केंद्र अधीक्षक एवं शिक्षक के दायित्वों एवं समुचित व्यवस्थाओं के विषय में आवश्यक जानकारियां दी गई।
वीक्षक के दायित्व
इसी संबंध में बताया गया की परीक्षा कक्षा में प्रवेश करने से पूर्व सभी शिक्षक मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक उपकरण परीक्षा नियंत्रण कक्ष में केंद्र अधीक्षक द्वारा प्राधिकृतकर्मी हस्तगत करा देंगे। किसी भी वीक्षको मोबाइल के साथ परीक्षा कक्षा में प्रवेश करना वर्जित होगा। परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थी के प्रवेश के समय मुख्य द्वार पर तलाशी लिया जाएगा छात्र के लिए शिक्षक एवं छात्र के लिए शिक्षकों की तैयारी की जाएगी।
परीक्षा केंद्र में वर्ग कक्ष में परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र एवं उपस्थिति पत्रक में मुद्रित फोटो का मिलन परीक्षा दे रहे परीक्षार्थी से कर लिया जाएगा सभी शिक्षक का यह दायित्व होगा कि केंद्र अधीक्षक द्वारा निर्धारित सेट प्लान के अनुरूप परीक्षार्थी को निर्धारित आवंटित बेंच डिस पर ही बैठना सुनिश्चित करेंगे।
संबंधित शिक्षक परीक्षार्थियों के लिए निर्धारित स्थान के अनुरूप प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिका का वितरण करेंगे। परीक्षा कक्षा में प्रतिनियुक्ति शिक्षक कि यह भी जवाब देही होगी की कोई भी परीक्षार्थी कदाचार ना करें परीक्षार्थियों के उत्तर पुस्तिका पर वीक्षक के द्वारा हस्ताक्षर करने से पूर्व यह सुनिश्चित हो लेंगे की छात्रा द्वारा मुख्य पृष्ठ की सभी विवरणियां सही-सही भरी गई है।
परीक्षा अवधि पूर्ण होने के उपरांत वीक्षक जैक द्वारा आवंटित रोल कोड एवं रोल नंबर के अनुरूप प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिका को संग्रहित कर प्राधिकृत कर्मी को स्वयं हस्तगत करेंगे। इसके अलावा भी केंद्र अधीक्षक एवं वीक्षकों को आवश्यक जानकारियां दी गई।
बैठक में उपायुक्त के अलावे पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव,अपर समाहर्ता विनय मिश्र, अनुमंडल पदाधिकारी सदर रवि जैन, अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल,जिला शिक्षा पदाधिकारी दुर्गानंद झा, जिला शिक्षा अधीक्षक राजेश कुमार, सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, केंद्र अधीक्षक/वीक्षक एवं अन्य उपस्थित थे।
