Saturday, November 8, 2025
Homeआज तक का खबरउत्पाद विभाग ने की छापेमारी एक गिरफ्तार

उत्पाद विभाग ने की छापेमारी एक गिरफ्तार

हिरणपुर (पाकुड़) : उत्पाद विभाग ने हिरणपुर पुलिस की सहयोग से शुक्रवार को महारो स्थित एक किराना दुकान में औचक छापेमारी किया। जहाँ अवैध महुआ शराब के साथ दुकानदार कोयल मरांडी को गिरफ्तार किया। गुप्त सूचना पर उत्पाद विभाग निरीक्षक सन्नी तिर्की के नेतृत्व में दुकान में छापेमारी किया गया। जहां दो प्लास्टिक जग में रखे हुए करीब छह लीटर महुआ शराब को जब्त किया। बताते चले की हिरणपुर में अवैध शराब बनाने का धंधा काफी फलफूल रहा है। तारापुर , लखनपुर , गोसाईपुर , तोड़ाई आदि जगहों में बेख़ौफ़ होकर महुआ शराब बनाया जा रहा है। जिसे हाट बाजारों में खुलेआम बेचा जा रहा है। हिरणपुर दैनिक हाट परिसर में तो प्रतिदिन सुबह से शाम तक अवैध शराब का मजमा लगा रहता है। उधर जामबाद में तो नकली विदेशी शराब भी बनाया जा रहा है। इसको लेकर विभाग को कड़ी कार्रवाई करना आवश्यक है। इस सम्बंध में उत्पाद निरीक्षक ने बताया कि अवैध शराब को लेकर निरन्तर छापेमारी जारी रहेगी। इसमे पकड़े जाने पर किसी को बख्शा नही जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments