Saturday, November 8, 2025
Homeआज तक का खबरघटना को अंजाम देने से पूर्व चार कुख्यात अपराधी पुलिस के हथ्थे...

घटना को अंजाम देने से पूर्व चार कुख्यात अपराधी पुलिस के हथ्थे चढ़े, एक पिस्टन और छः जिंदा कारतूस बरामद

पाकुड़ : गुप्त सूचना के आधार पर पाकुड़ पुलिस ने चार कुख्यात सातिर अपराधियों को पिस्टन व कारतूस के साथ पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। चारों के खिलाफ पाकुड़ नगर थाना में कांड संख्या 39 / 2024 दिनांक 29/2/2024 भारत भारतीय दंड विधान की धारा 25 (I-b) A/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है एवं आगे का अनुसंधान जारी है।

इस संबंध में प्रेस वार्ता करते हुए पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की कुछ अपराधी पाकुड़ नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में कोयला एवं पत्थर करबारियों से हथियार का भय दिखाकर रंगदारी वसूलने के फिराक में है। सूचना के सत्यापन हेतु पुलिस अधीक्षक पाकुड के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रदीप उरांव के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर सूझबूझ के साथ बेहतर तरीके से तलवाडंगा के नंदीपड़ा बस्ती के एक घर का घेराव कर छापामारी की गई । मकान से देवराज सरकार उर्फ निमुआ उर्फ निमाई (नंदी पाड़ा ), विमान राजवंशी उर्फ बिट्टू राजवंशी ( करणपुर पाकुड़), कन्हाई कुमार शाह (तालझारी लिट्टी पाड़ा ) गौरी शंकर शाह उर्फ गौरव (तालझारी थाना लिट्टीपाड़ा) जिला पाकुड़ को एक देसी पिस्टन नौ जिंदा कारतूस एवं चार मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है। सभी को आवश्यक पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इससे पहले की यह क्राइम को अंजाम देते पुलिस को उनकी करतूत की सूचना प्राप्त हो गई और यह सभी रंगे हाथ पकड़े गए। यह सभी पत्थर एवं कोयले कार्यबारियों को हथियार एवं फायरिंग कर भय का माहौल बनाकर रंगदारी वसूलने के फिराक में थे। यह सभी मुंगेर से देसी पिस्टन खरीदा था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इनके साथ दो और सातीर अपराधी जो मुख्य मास्टरमाइंड है पंकज लाला एवं रोशन कुमार यादव जिनका पहले से आपराधिक छवि रहा है ।इस घटना को अंजाम देने में उनकी अहम भूमिका रही है ।जिसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इनके मोबाइल को खंगाला जा रहा है और उनकी अन्य पृष्ठभूमि की जांच की जा रही हैं। अन्य मामले उद्बोधन होने की आशा है। छापामारी दल में प्रदीप उरांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पाकुड़, अजय आर्यन पुलिस उपाधीक्षक सह नगर थाना प्रभारी पाकुड़, संजीव कुमार झा, अनंत कुमार शाह, मिथुन रजक ,चंदन कुमार सिंह, योगेश यादव ,सुशील हसदा एवं रिजर्व गार्ड के सशस्त्र बल अहम योगदान रहा रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments