जयराम महतो के विचारधारा एव बाहरीयो द्वारा झारखंड के संसाधन,नोकरियो को लूटने और स्थानीय नीति, नियोजन नीति, विस्थापन नीति, उद्योग नीति को झारखंडीयो के हित में बनाने को लेकर दिन रात कर रहे मेहनत से प्रभावित होकर आजसु पार्टी के छात्र जिला उपाध्यक्ष बरकट्ठा विधानसभा के इचाक निवासी विक्की कुमार जेबीकेएसएस के केंद्रीय संगठन मंत्री राकेश मेहता एवं अल्पसंख्यक मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सोनू इराकी के समक्ष संगठन मे शामिल हुए ।
विक्की कुमार ने कहा कि 24 वर्ष के झारखंड में आजसू बीजेपी जेएमएम कांग्रेस राजद जितनी राजनीतिक पार्टिया हैं सभी ने झारखंड को बारी-बारी से सिर्फ और सिर्फ लूटा है सभी पार्टियों को मौका मिला और सभी ने झारखंडियों के हित मे कोई नीति आज तक नही बनाया है जयराम महतो के विचार को जन-जन तक पहुंचाने के लिए इस बार पूरे झारखंडियों को दम खम से संगठन को मजबूती दिलाने के लिए आज इस संगठन के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने को संकल्पित होकर जेबीकेएसएस के केंद्रीय पदाधिकारी राकेश मेहता और सोनू इराकी के समक्ष सदस्यता ग्रहण किया हूं
