विष्णुगढ़/जीवन सोनी : बनासो स्थित दौलत महतो मेमोरियल शिक्षक प्रशिक्षण महविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना(एन.एस.एस.)तत्वाधान में ‘मिनिस्ट्री ऑफ एडुकेशन के’तहत मतदाता जागरूकता रैली निकाला गया। रैली बनासो गाँव मे जाकर स्वंसेवकों ने नुक्कड़ नाटक कर जनमानस को जागरूक करने का कार्य किया गया ।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय अध्यक्ष जितेंद्र पांडेय के द्वारा किया गया उन्होंने कहा कि ‘जागरूकता रैली के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के लिए उत्साहित एवं प्रेरित करने का लक्ष्य है’। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के सचिव गौरव पटेल ने प्रशिक्षुओं के मतदान जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाया और कहा कि ‘मतदान सभी का अधिकार है। सभी को मतदान और मतपत्र की जानकारी होनी चाहिये।’ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० सुनील कुमार चतुर्वेदी ने प्रशिक्षुओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ‘ऐसे कार्यक्रमों से जनमानस में जागरूकता आती है ‘।राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम पदाधिकारी कुमारी स्वर्णा मिश्र ने कहा कि ‘मतदान देश के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को अभिव्यक्त करता है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सहायक प्राध्यापक बबली कुमारी,ओमकार नाथ शर्मा,अशोक कुमार झा,वीरेन्द्र देव,शशि भूषण देव, ,राघवेंद्र प्रताप, सरोज कुमारी श्रीवास्तव,चंदन कुमार, राजेश कुमार वर्मा,भुवनेश्वर कुमार महतो,प्रवीण कु० जायसवाल, विपिन कुमार,जितेंद्र कुमार,अदृश मुखर्जी, डॉ० सतीश चंद्र यादव,जयपाल राणा,डॉ० अम्बरीश कु० दुबे,डॉ० विजयकांत चक्रवर्ती, दिलीप कु० पाठक,सीमा, छबि राम सिंह,अजीत कुमार ,संतोष कुमार,विनोद कुमार,धर्मनाथ महतो ,सौरभ सुमन,प्रकाश कुमार,नाजरा खातून,सुनीताशर्मा,आजाद एवं स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
बीएड महाविद्यालय ने मतदाताओ को जागरूक करने को लेकर निकाली मतदाता जागरूकता रैली
RELATED ARTICLES
