इचाक प्रखंड के राखी कुमारी व चौपारण निवासी चिंता देवी ब्लड के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज मे कई दिनों से जुझ रही थी. समय पा कर बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता गौतम कुमार व उनके सहयोगी रंजीत कुमार ससमय जाकर दोनों ने रक्त देकर दोनों पीड़ित को मदद किये. युवा नेता गौतम कुमार ने क्षेत्र के युवाओं को आह्वान करते हुए कहा की आये दिन अस्पतालो मे थैलेसिमिया, एनीमिया, एड्स, गर्ववती महिलाये, व एक्सीडेंटल मरीज खुन की कमी से कई दिनों से जुझ रहे है.
अगर युवा अपनी भुमिका सुनिश्चित करते है तो तो यें दिक्क़ते आसानी से दुर हो जायेगी. रक्तदान ही हमारा शरीर को स्वास्थ्य रखने का एक मात्र उपाय है. अगर कोई व्यक्ति समय समय पर रक्तदान करते है तो शुगर, हार्ट अटैक, मोटापा जैसी बीमारी का सामना कभी नहीं करना पड़ेगा. दूसरे तरफ जरूरतमंद को भी ब्लड मदद हो जाएगी.
गौतम कुमार अब तक 49 बार रक्तदान कर चुके है और वे कोशिश करते है की हर तीन माह मे अपना रक्तदान कर सके. रक्तदान के दौरान कमल कुमार दास, सुनील कुमार, नर्सिंग रजक, डॉ खैरी, इत्यादि लोग मौजुद थे.
