देवघर संवाददाता /संजय यादव
देवीपुर प्रखंड क्षेत्र के धोवाना पंचायत सरूका गांव में सोमवार को झामुमो देवघर नगर निगम महासचिव सूरज झा व पूर्व जिला परिषद सह झामुमो कार्यकर्ता महेंद्र यादव के नेतृत्व में बाहुबली आदिवासी समुदाय के साथ मिलकर सरूका गांव में स्थित बुढ़ा – बुधी थान में विधिवत पूजा किया गया और मनोकामना करते हुए कहा कि पूर्व मंत्री हेमंत सोरेन को जल्द से जल्द रिहाई किया जाए। वही इस पूजा अर्चना में संथाल सामुदायिक परिवार के लोगों काफी संख्या में उपस्थित थे आदिवासी समुदाय के लोगों ने नारा लगाते हुए कहा कि हेमंत सोरेन जल्द से जल्द रिहा हो इस मौके पर अंग्रेज दास,चुन्नू लाल मरांडी, समेत आदि लोग मौजूद थे।
