बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के जयनगर प्रखंड के बाघमारा चौक स्थित आदर्श शिशु +2 हाई स्कूल मे 29 वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया गया. इस महोत्सव मे बच्चो के द्वारा अद्भुत रंगारंग प्रस्तुति पेश किया गया. अद्भुत कार्यक्रम मे बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता गौतम कुमार ने कहा की यह पल हौसलों से भरा हुआ है. मुझे सौभाग्य है की इतने अच्छे प्रस्तुति के बीच मुझे निमंत्रण मिला, और मैं इस पल को बखुबी महसूस कर रहा हुँ. मैं यहाँ पर बच्चो के बीच जीप सदस्य केदार नाथ यादव, समाजसेवी जय प्रकाश राम, स्कूल के निर्देशक रामदेव यादव व BNP वर्णवाल के द्वारा दिए गए अभिभाषण से मेरे जीवन को बहुत बड़ा शिख मिला. मैं इन अभिभावकों को तहे दिल से धन्यवाद देता हुँ. इस रंगारंग कार्यक्रम मे कमेंटेटर पिन्टू पाण्डेय जी ने भी अपने सम्बोधन मे अलग समा बांधा. कार्यक्रम मे मुख्य रूप से शिक्षक दसरथ राणा, बीस सूत्री अध्यक्ष इस्लाम अंसारी,गोहाल पंचायत के मुखिया बिनोद दास,युवा समाजसेवी रंजीत यादव, अजय जी,आदर्श युवा संगठन के st/sc जिला अध्यक्ष पप्पु कुमार, मीडिया प्रभारी रंजीत कुमार, प्रखंड अध्यक्ष कमल कुमार दास इत्यादि लोग मौजूद थे.
जयनगर प्रखंड के आदर्श शिशु +2 हाई स्कूल के प्रांगण मे वार्षिक महोत्सव का आयोजन
RELATED ARTICLES
