इचाक सोमवार को इचाक के मंगुरा पंचायत भवन में पैक्स अध्यक्ष का चुनाव को लेकर मतदान की गई। जिसमे रंजीत कुमार ने संध्या कुमारी को 10 मतों से पराजित कर अध्यक्ष पद पर जीत हासिल किया। निर्वाची पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवार रंजीत कुमार और संध्या कुमारी नामांकन करवाये थे। सोमवार को कराए गए मतदान में कुल 56 मतदाताओं में से 36 मतदाताओं ने अपना अपना मत का प्रयोग किया। जिसमें रंजीत कुमार को 23 मत जबकि संध्या कुमारी को 13 मत प्राप्त हुए। रंजीत कुमार ने संध्या कुमारी को 10 मतों से पराजित कर अध्यक्ष पद हासिल किया। रंजीत कुमार को अध्यक्ष पद का प्रमाण पत्र निर्गत किया गया। नव निर्वाचित अध्यक्ष रंजीत कुमार ने सभी मतदाताओं को धन्यवाद देते हुए पँचायत की जनता को संदेश देते हुए कहा कि पंचायत की जनता ने जो हमे दायित्व सौंपा है। उसमें खरा उतरते हुए अपना दायित्व का निर्वहन कर किसानों के हित का कार्य करेंगे।
मंगुरा पैक्स अध्यक्ष का चुनाव सम्पन्न, रंजीत कुमार बने अध्यक्ष
RELATED ARTICLES
