Friday, November 7, 2025
Homeआज तक का खबरकेंद्र सरकार ने दी पाकुड़ को बड़ी सौगात, 50 बेड अस्पताल का...

केंद्र सरकार ने दी पाकुड़ को बड़ी सौगात, 50 बेड अस्पताल का ऑनलाइन उद्घाटन प्रधानमंत्री ने ऑनलाइन किया

पाकुड़ : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात से ऑनलाइन के माध्यम से कई स्वास्थ्य रचनाओं का उद्घाटन किया। मौके पर कई केंद्रीय मंत्री, कई राज्यों के मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक उपस्थित थे। इसी कर्म में पुर्व निर्धारित योजना अंतर्गत पाकुड़ जिले में भी सोनाजोड़ी स्थित आर सेटी कार्यालय के सामने पचास बेड का क्रिटिकल आधुनिक हस्पताल का उद्घाटन प्रधानमंत्री ने ऑनलाइन किया। मौके पर जिले के सिविल सर्जन डॉ मंटू टेकरीवाल, भवन निर्माण के जेई शशि कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

वहीं इस संबंध में सिविल सर्जन ने बताया कि इस आधुनिक हस्पताल से जिले वासियों को बहुत राहत मिलेगी, अब यहां के इमरजेंसी मरीजों को बंगाल या अन्य जगह रेफर नहीं होगा। इस हस्पताल में कई आधुनिक सुविधाएं लोगो को मिलेगी, जैसे ओपीडी, डायग्नोस्टिक, इमरजेंसी, मैटरनिटी,डायलिसिस, आईसीयू, मेजर ओटी, वार्ड सर्विस,एलडीआर, लैब सहित कई सुविधाएं रहेगी। ये भवन कुल ढाई एकड़ जमीन में दो मंजिला में कुल बाईस करोड़ अंठवान लाख अठतर लाख पांसौ उनासी रुपए कि लागत से एक वर्ष में बन कर तैयार हो जायेगा। ये भवन झारखंड भवन निर्माण विभाग कि और से कॉन्ट्रैक्टर जुनैद कंस्ट्रक्शन के द्वारा किया जायेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments