Friday, November 7, 2025
Homeआज तक का खबरझारखंड के टाटानगर समेत 40 स्टेशनों को पीएम मोदी देंगे बड़ा तोहफा,...

झारखंड के टाटानगर समेत 40 स्टेशनों को पीएम मोदी देंगे बड़ा तोहफा, यात्रियों को मिलेंगी दर्जनभर सुविधाएं

झारखंड: दक्षिण-पूर्व रेलवे जोन के मॉडल स्टेशन टाटानगर के पुनर्विकास समेत चक्रधरपुर मंडल के 40 स्टेशनों की विकास योजना का शिलान्यास सोमवार को होगा। स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने में रेलवे करीब चार सौ करोड़ रुपये खर्च करेगा। चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम गजराज सिंह चरण ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि 2047 के विकसित भारत व विकसित रेल योजना के तहत एक हजार करोड़ से चक्रधरपुर मंडल के 40 स्टेशनों की विकास योजना का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन करेंगे। इसमें टाटानगर के पुनर्विकास एवं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के गांव के स्टेशन रायरंगपुर का सौंदर्यीकरण भी शामिल है। जबकि दर्जन भर अंडर ब्रिज, ओवर ब्रिज, अंडर ब्रिज, सबवे निर्माण समेत अन्य विकास कार्यों का शिलान्यास व उद्घाटन होना है।

इससे आर्किटेक्ट द्वारा तैयार टाटानगर स्टेशन की ड्राइंग पर दक्षिण पूर्व जोन और चक्रधरपुर मंडल अधिकारियों ने काम शुरू कराने का निर्णय लिया है। डीआरएम अरुण जे राठौर के आदेश पर शिलान्यास समारोह के लिए स्टेशन पोर्टिको में मंच व पंडाल बन रहा है, ताकि पांच हजार लोग बैठ सकें। इससे यात्रियों को मुख्य सड़क पर वाहन से उतरकर पार्किंग शेड से प्लेटफॉर्म पर जाना पड़ रहा है, क्योंकि पार्किंग, पोर्टिको व ड्रॉपिंग लाइन में वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। पार्किंग खाली कराने के साथ लोगों को वाहनों की पार्किंग बर्मामाइंस गेट पर करने का सुझाव दिया जा रहा है।

मिलेंगी ये सुविधाएं
● एक नए प्लेटफॉर्म के साथ सबवे, फ्लाईओवर, सिनेमा हॉल, थ्री स्टार होटल, स्कॉई लाउंज, ब्रांडेड रेस्टोरेंट, डोरमेट्री, रिटायरिंग रूम, हर प्लेटफॉर्म पर लिफ्ट व एस्केलेटर, मल्टी स्टोरी पार्किंग, पार्क, फाउंटेन और आधा किमी तक सुरक्षा दीवार बनेगी।

● रेलवे स्टेशन को जमशेदपुर का सिटी सेंटर और बिजनेस हब बनाने की योजना पर काम कर रहा है। इसके लिए स्टेशन मेन रोड को बंद करने, वाशिंग लाइन, गार्ड क्रू लॉबी, पार्सल कार्यालय व पार्किंग को हटाने के साथ दर्जनों रेलवे क्वार्टर तोड़े जाएंगे।

● बर्मामाइंस की ओर मालगोदाम तक स्टेशन के दूसरे गेट का विस्तार कराना है। टाटानगर स्टेशन पर विकास कार्य बर्मामाइंस की ओर से शुरू होगा।

सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगा समारोह
टाटानगर स्टेशन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऑनलाइन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा। इसमें झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन व जमशेदपुर के सांसद समेत कई विधायक शामिल होंगे। उपायुक्त अन्नय मित्तल व एसएसपी किशोर कौशल ने टाटानगर स्टेशन पर समारोह स्थल की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। जबकि रेलवे ने पोर्टिको के चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं, ताकि भीड़ की हरकत पर नजर रखी जा सके। आरपीएफ जवानों को मेटल डिटेक्टर से जांच अभियान चलाने व चौकन्ना रहने का आदेश सीनियर कमांडेंट पी शंकर कुट्टी ने दिया है। बताया जाता है कि 40 योजनाओं के शिलान्यास स्थल पर सौ से ज्यादा आरपीएफ के जवान व पांच सौ रेलकर्मियों की ड्यूटी लगी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments