संत रविदास अपने आध्यात्मिक और सामाजिक संदेशों से व्याप्त कुर्तियों को दुर ही नही किया बल्कि समाज मे समरसता लाने में एक मिसाल पेश किया।संत रविदास जयंती पर बरकट्ठा विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में जयंती के साथ साथ शोभा यात्रा निकाला गया।इस अवसर पर युवा नेता गौतम कुमार ने बक्शीडीह, लोहड़ी ,परासी में शिरकत कर उनके चित्र पर मालार्पण कर नमन किये।शोभा यात्रा के दौरान आदर्श युवा संगठन के जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार,सचिव कुलदीप कुमार,सटी एसी के जिला अध्यक्ष पप्पु कुमार,प्रखण्ड अध्यक्ष कमल कुमार ,ओबीसी के जिला अध्यक्ष बिरजु प्रसाद मेहता,भागवत राम,पंकज कुमार,पसस विक्की धवन,सामाजसेवी सुनील कुमार,युवा सामाजसेवी रंजीत यादव,राम बाबु,सुबोध कुमार दास,केशव रविदास इत्यादि हज़ारो लोग शोभा यात्रा में शामिल हुए।
संत शिरोमणि रैदास जयंती में इचाक समेत कई जगहों पर शोभा यात्रा में शामिल हुए गौतम
RELATED ARTICLES
