Monday, October 27, 2025
Homeआज तक का खबरबरकट्ठा बाजार मे माँ शारदा इंटरप्राइजेज ई-रिक्शा एवं स्कूटी शोरूम के उद्घाटन

बरकट्ठा बाजार मे माँ शारदा इंटरप्राइजेज ई-रिक्शा एवं स्कूटी शोरूम के उद्घाटन

बरकट्ठा बाज़ार स्थित दिव्य कल्याण आश्रम के सामने में माँ शारदा इंटरप्राइजेज ई-रिक्शा एवं स्कूटी शोरूम के उद्घाटन बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता गौतम कुमार, समाजसेवी सुनील कुमार,जिला परिषद प्रतिनिधि सी.के पाण्डेय ने संयुक्त रूप से किया। युवा नेता गौतम कुमार ने कहा की बहुत ख़ुशी की बात है की बरकट्ठा क्षेत्र मे इ रिक्शा शो रूम का उद्घाटन करने का अवसर प्राप्त हुआ. इस शो रूम को खुलने से क्षेत्र के लिए बिना डीज़ल व पेट्रोल के वाहन से सफर करने का मौका मिलेगा. इ रिक्शा पर्यवारण के दृष्टिकोण से भी लाभकारी है. एक तरफ पेट्रोल डीज़ल की भी बचत है दूसरे तरफ पर्यवरण के लिए भी हितैसी है. इस उद्घाटन समारोह में समाजसेवी पीताम्बर नायक,संजय पाण्डेय,सुरेश पाण्डेय,परमानन्द पाण्डेय,तारकेश्वर पाण्डेय,अशोक कुमार,बसन्त कुमार, बनराज नायक,गुड्डू मोदी,दिलीप सोनी,सुनील श्रीवास्तव,परमानंद पाण्डेय,अनिल मोदी,अमन राज पाण्डेय,सरगम ई-रिक्शा के क्षेत्र प्रभारी निखिल पाण्डेय व अन्य गणमान्य व्यक्ति लोग भी मौजूद थे.युवा नेता गौतम कुमार ने शोरूम के संचालक बाबा पीयूष पाण्डेय जी को शो रूम के उद्घाटन मे निमंत्रण के लिए धन्यवाद ड़ियें ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments