इचाक : हज़ारीबाग जिलान्तर्गत इचाक प्रखंड के डुमरौन स्थित सरकारी उर्दू विद्यालय में प्रवेश द्वार को स्थानीय लोगों के विरोध के बावजूद मीनार की आकृति देकर मज़ार या मस्जिद के रुप में तब्दील कर दिया गया हैं, जिसे लेकर सांकेतिक विरोध करने पहुँचे हिन्दू युवा संघ प्रदेश अध्यक्ष मनोज मेहता व हिन्दूत्व प्रचारक पदमा निवासी पुरुषोत्तम पाण्डेय।
जानकारी देते हुवे बताया की यह पूर्णतः अवैध व असंवैधानिक हैं, इसे लेकर लोगों में काफ़ी रोष व्याप्त है, विशेष वर्ग की मंशा कतई बर्दास्त करने योग्य नहीं है। अभी हमलोग सांकेतिक विरोध करने हेतु विवादित स्थल पर पहुँचे हैं। ग्रामीणों द्वारा स्थानीय व जिलाधिकारियों को आवेदन देकर अवगत भी कराया गया है। साथ ही जिला प्रशासन से अपील करते हुवे गंभीरता से संज्ञान में लेकर अविलम्ब ठोस पहल करने की बात कही ताकि सांप्रदायिक तनाव, उपद्रव जैसी स्थिति उत्पन्न न हो, अन्यथा हिंदूवों को संगठित कर वृहद पैमाने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा।
विरोध के दौरान सुनील मेहता, विक्रम मेहता,संतोष कुमार मेहता, सागर राणा, नकुल मेहता, दीपक मेहता, गुलटन मेहता, राकेश मेहता, सरयू मेहतो, छोटेलाल मेहता, पिंटू, विजय महतो, अनिल मेहता, राम महतो, महेंद्र मेहता, गोविन्द मेहता, जीतन मेहता आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
