विष्णुगढ़/जीवन सोनी : विष्णुगढ़ प्रखण्ड अंतर्गत भेलवारा पंचायत की मुखिया लक्ष्मी कुमारी ने अपनी जिम्मेदारी समझते हुए दिव्यांग जनों व वृद्ध महिला-पुरुषों बिरहोर एवं अनुसूचित जनजातियों की वंचित लोगो को मुख्यमंत्री वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत लाभुकों को स्वीकृति दिलाने में अहम भूमिका निभाई। साथ ही किसानों को फसल की सिंचाई तथा उनकी जमीन पर लगी बागवानी को सिंचित कराने को लेकर कूप की भी स्वीकृति मुखिया के प्रयास से संभव हो पाया। उपरोक्त लाभुकों के दस्तावेज तथा परिसंपत्तियों का वितरण जिला सब जज-6 विवेक कुमार ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार हजारीबाग द्वारा आयोजित मेगा लीगल इम्पावरमेंट कैम्प किया गया।
भेलवारा मुखिया ने बिरहोरों तथा किसानों को दिलाया योजनाओ का लाभ
RELATED ARTICLES
