Monday, October 27, 2025
Homeआज तक का खबरJharkhand News : पड़ोसी से विवाद के कारण साइबर ठगों के...

Jharkhand News : पड़ोसी से विवाद के कारण साइबर ठगों के गिरोह का भंडाफोड़, सात साइबर अपराधी गिरफ्तार

रांची: जिले के सदर थाना क्षेत्र से पुलिस ने सात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी साइबर अपराधी खुद को कॉलेज छात्र बता किराये पर मकान लेकर वहीं से ठगी का धंधा चला रहे थे. गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से 20 लाख रुपये से अधिक कैश बरामद किया गया है.

पड़ोसी से लड़ाई के कारण हुआ खुलासा

गिरफ्तार सातों साइबर अपराधी अपने पड़ोसी से विवाद के कारण पकड़े गये. अगर उनका पड़ोसी से विवाद न हुआ होता तो शायद ही पुलिस उन तक पहुंच पाती. दरअसल, पूरा मामला सदर थाना क्षेत्र के दीपाटोली के नया नया नगर का है. साइबर अपराधी यहां किराये के मकान में रहकर ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे. इसी बीच जिस कमरे में साइबर अपराधी रहते थे, उस कमरे के पड़ोसी से कुछ विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया.

इस दौरान कुछ स्थानीय लोग भी शामिल हो गये और विवाद के बीच कुछ लोग साइबर अपराधियों के कमरे में चले गये. कैमरे के अंदर का माहौल देखकर स्थानीय लोग तुरंत समझ गए कि ये लोग छात्र नहीं बल्कि कोई गंदा धंधा कर रहे हैं. दरअसल, कमरे में 50 से ज्यादा मोबाइल, 20 से ज्यादा लैपटॉप और 500 से ज्यादा सिम कार्ड रखे हुए थे. स्थानीय लोगों ने मिलकर सातों साइबर अपराधियों को पकड़ लिया और मामले की जानकारी पुलिस को दी.

20 लाख कैश, दर्जन भर लैपटॉप, सिम कार्ड बरामद

मामले की जानकारी मिलते ही सदर थाना की टीम दल बल के साथ मौके पर पहुंची और साइबर अपराधियों के कमरे की तलाशी ली तो वहां से बड़ी संख्या में सिम कार्ड, एटीएम कार्ड के साथ-साथ कई बैंकों के पासबुक भी मिले. वहां से 20 लाख रुपये नकद बरामद किये गये. गिरफ्तार सभी साइबर अपराधियों से पुलिस टीम पूछताछ कर रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार सभी साइबर अपराधी जामताड़ा, गिरिडीह, धनबाद जैसे शहरों के रहने वाले हैं.

पूछताछ जारी

रांची पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सदर थाना क्षेत्र से पकड़ा गया साइबर गिरोह करोड़ों रुपये की ठगी कर चुका है. गिरफ्तार साइबर अपराधियों से पूछताछ की जा रही है. इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments