Tuesday, October 28, 2025
Homeआज तक का खबरJharkhand News : रांची के एसएसपी ने 5 पुलिसकर्मियों का किया...

Jharkhand News : रांची के एसएसपी ने 5 पुलिसकर्मियों का किया तबादला

झारखंड की राजधानी रांची में पुलिसकर्मियों का तबादला हुआ है. रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने 5 पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया है. बाबूराम भगत को हिंदपीढ़ी थाना का प्रभारी बना दिया गया है. वहीं, खुशबू वर्मा को महिला थाना बुंडू का प्रभारी बनाया गया है. एसएसपी कार्यालय ने इसका आदेश जारी कर दिया है.

रांची में 5 पुलिस पदाधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग

एसएसपी रांची के कार्यालय ने जिन पुलिस पदाधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग की है, उन्हें तत्काल योगदान देकर इसकी सूचना देने के लिए कहा है. जिन पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है, उनमें पुलिस निरीक्षक, अवर निरीक्षक और महिला अवर निरीक्षक शामिल हैं. इनके नाम मनोज कुमार-2, बाबूराम भगत, खुशबू वर्मा, गौतम कुमार और रंजीत कुमार महतो हैं.

महिला अवर निरीक्षक समेत 5 पुलिसवालों का हुआ तबादला

ट्रांसफर किए गए झारखंड पुलिस के पदाधिकारियों में दो पुलिस निरीक्षक, एक महिला अवर निरीक्षक और दो अवर निरीक्षक हैं. इनमें से चार लोग वर्तमान में पुलिस केंद्र रांची में पदस्थापित थे. एक अवर निरीक्षक गौतम कुमार चान्हो थाना में पदस्थापित थे.

खुशबू वर्मा बनीं महिला थाना बुंडू की थाना प्रभारी

पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार-2 को सुखदेवनगर का थाना प्रभारी बनाया गया है. पुलिस केंद्र रांची में पदस्थापित पुलिस निरीक्षक बाबूराम भगत को हिंदपीढ़ी का थाना प्रभारी बनाया गया है. पुलिस केंद्र रांची में तैनात महिला अवर निरीक्षक खुशबू वर्मा को महिला थाना बुंडू का थाना प्रभारी बना दिया गया है.

चान्हो के एसआई गौतम कुमार को भेजा नामकुम

चान्हो थाना में पदस्थापित अवर निरीक्षक गौतम कुमार का तबादला नामकुम थाना में कर दिया गया है. वहीं पुलिस केंद्र में तैनात एक और अवर निरीक्षक रंजीत कुमार महतो का तबादला हुआ है. उन्हें ओरमांझी थाना में पदस्थापित किया गया है. गौतम कुमार और रंजीत कुमार महतो को कनीय अवर निरीक्षक बना दिया गया है.

गौतम कुमार और रंजीत कुमार महतो का हुआ डिमोशन!

शनिवार (24 फरवरी) को जारी जिलादेश संख्या 622/2024 के मुताबिक, चान्हो थाना में पदस्थापित अवर निरीक्षक गौतम कुमार और पुलिस केंद्र रांची में पदस्थापित रहे अवर निरीक्षक रंजीत कुमार महतो का डिमोशन हुआ है. दोनों को कनीय अवर निरीक्षक के पद पर पदस्थापित किया गया है.

एक साथ 2703 पुलिसकर्मियों का हुआ था तबादला

बता दें कि अभी हाल ही में पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर ट्रांसफर-पोस्टिंग हुई थी. भारत निर्वाचन आयोग के आदेश पर 24 जिलों के 2,703 सब इंस्पेक्टर्स का तबादला किया गया था. पुलिस उप-महानिरीक्षक (कार्मिक) के कार्यालय से ट्रांसफर का आदेश जारी हुआ था.

चुनाव आयोग ने ट्रांसफर पर कही थी ये बात

ज्ञात हो कि चुनाव आयोग ने एक ही जगह पर तीन वर्ष पूरा होने की वजह से स्थानांतरित होने वाले पदाधिकारियों को पूर्व पदस्थापन के समीप के ही जिलों में पदस्थापित करने को गलत बताया है. आयोग ने स्थानांतरण के बाद आसपास के जिलों में पदस्थापित किये गये पदाधिकारियों का तबादला अन्यत्र करने का निर्देश दिया है.

सीमावर्ती जिलों में किए गए तबादलों पर सीईओ ने जताई नाराजगी

राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार ने सभी विभागीय प्रमुखों व जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को इससे संबंधित पत्र लिखा है. कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आयोग ने पदाधिकारियों के तबादले का निर्देश दिया था. परंतु, आयोग के संज्ञान में आया है कि पदाधिकारियों का स्थानांतरण एक ही संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत सीमावर्ती जिले में किया गया है.

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments