Tuesday, October 28, 2025
Homeआज तक का खबरदो सड़क का विधायक इरफान अंसारी ने किया शिलान्यास

दो सड़क का विधायक इरफान अंसारी ने किया शिलान्यास

जामताड़ा/चंदन सिंह

भाजपा अपने क्रियाकलाप से आज झारखंड के मुख्यमंत्री को हमलोगों से छीन लिया। जिससे यहां के आदिवासी मुलवासी को तकलीफ पहुंचा है। वर्ष 2024 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव में हमलोग झारखंड से भाजपा का सुपड़ा साफ कर देंगे। यह कहना है जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी का उन्होंने नारायणपुर प्रखंड के चंपापुर में सड़क निर्माण के शिलान्यास के दौरान भाजपा पर हमलावर होते हुए कहा। विधायक ने नारायणपुर प्रखंड के चंपापुर एवं बुटबेरिया में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क सुदृढ़ीकरण एवं सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

उक्त दोनों सड़कें ग्रामीण कार्य विभाग जामताड़ा के द्वारा बनाया जाएगा। जिसमें चंपापुर से बेडिया नदी भाया खरबनवा आदिवासी टोला तक करीब 4.250 किलोमीटर तथा बुटबेरिया लाल मोड़ से केन्दुआ 2.850 किलोमीटर सड़क शामिल है। मौके पर विधायक डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि दो महत्वपूर्ण सडकों का शिलान्यास करने का काम किया गया है। दोनों ही सड़कें ग्रामीणों की पूरानी मांग थी जो आज पूरा हुआ है। विधायक ने कहा कि यहां के लोग किसी के बहकावे में आकर मेरा पुतला भी फूंका था। जिसे देख भाजपा के लोग खुश हो गए थे। कहा जहां गहरा प्यार होता है वही पुतला भी फूंका जाता है। विधायक ने दावा किया कि झारखंड के 81 विधायकों में सबसे अधिक कोई काम किया है तो वो इरफान अंसारी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments