Thursday, October 30, 2025
Homeआज तक का खबरसंत रैदास की जयंती में शिरकत करते हुए माण्डू विधायक ने कई...

संत रैदास की जयंती में शिरकत करते हुए माण्डू विधायक ने कई योजनाओं का किया शिलान्यास

विष्णुगढ़/जीवन सोनी : विष्णुगढ़ प्रखण्ड अन्तर्गत बेड़ा हरियारा पंचायत के रमुआ में देवी मंडप परिसर के समीप एमएसएमई मंत्रालय द्वारा प्रदत्त बहुप्रतीक्षित योजना विष्णुगढ़ ब्रास एन्ड ब्रॉन्ज क्लस्टर में कार्य को प्रगति प्रदान करते हुए माण्डू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने कार्य को प्रगति प्रदान करते हुए पूरे विधिविधान से पूजा अर्चना कर डीएमएफटी मद से कलस्टर परिसर में विविध उन्नयन कार्य का शिलान्यास किया गया। इस योजना के तहत विविध उन्नयन कार्य हेतु 37,61,800 रुपये खर्च किये जाने है।इसके पश्चात बनासो उत्क्रमित मध्य विद्यालय में स्टोर तथा किचन निर्माण कार्य जिसपर 23,00,000 लाख लागत की आधारशिला रखी गई। नावाटांड में उत्क्रमित मध्य विद्यालय में डीएमएफटी मद से 23,00,000 लाख की लागत से किचन निर्माण कार्य तथा स्पेशल डिवीजन से उत्क्रमित मध्य विद्यालय में विविध उन्नयन कार्य हेतु एक करोड़ दस लाख की लागत से निर्माण कार्य की आधारशिला रखी गई।वहीं माण्डू विधायक अपने पैतृक निवास स्थान चानो में पिनाकल एग्नेटेड माइंस स्कूल का भी उद्धघाटन किया।

चानो में ही महात्मा संत रैदास की जयन्ती में बतौर मुख्यातिथि सम्मिलित होकर उनको नमन करते हुए कहा कि इन महान विभूति के चरणों मे मेरा शत शत नमन इनकीं सोच किसी विशेष समुदाय एवं जाति के नही थी,अपितु सारे समाज की भलाई एवं उत्थान की थी। इस लिए इनको जाति समाज के बंधनों में नही बाँधा जा सकता। इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व मंडल अध्यक्ष डोमन प्रसाद गुप्ता,मंत्री राजेश सोनी, मीडिया प्रभारी जीवन सोनी,इंद्रवीर कुमार आर्या,अनु०जाति मोर्चा महामंत्री दीपक कुमार रजक,भाजयुमों मंत्री नीतीश कुमार,सबिता देवी,बनासो मुखिया चंद्रशेखर पटेल,राजू यादव समेत काफी संख्या में ग्रामीण एवं भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments