Friday, October 31, 2025
Homeआज तक का खबरलोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कांग्रेस कमेटी की हुई बैठक

लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कांग्रेस कमेटी की हुई बैठक

जामताड़ा/चंदन सिंह

आसन्न लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक जिला अध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा के आवास पर हुआ। बैठक में प्रदेश महासचिव सह जिला प्रभारी मदन महतो, प्रदेश प्रवक्ता सह विधानसभा प्रभारी शमशेर आलम सहित जिला कमेटी, प्रखंड व मंडल कमेटी एवं प्रखंड प्रभारी शामिल हुए। बैठक में सभी का फोकस बीएलए बनाने को लेकर था। जिला अध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा ने बताया कि प्रत्येक बूथ पर बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करना है। लेकिन नियुक्ति की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। ताकि प्रदेश से लेकर शीर्ष नेतृत्व उसका मॉनिटरिंग कर सके। जरूरत के हिसाब से उन लोगों से संपर्क किया जा सके। वही प्रदेश प्रवक्ता शमशेर आलम ने कहा कि 5 मार्च तक इस कार्य को पूरा करना है। प्रदेश स्तर से निर्देश प्राप्त हुआ है जिसके तहत साथी पोर्टल के माध्यम से बीएलए की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। पूर्व में मैन्युअल कार्य को पूर्ण कर लिया गया है लेकिन अब डिजिटल माध्यम से हीं 5 मार्च तक हर हाल में पूरा करना है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments