Tuesday, November 4, 2025
Homeआज तक का खबरसांसद प्रतिनिधि एवं मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष ने नव पदस्थापित सी...

सांसद प्रतिनिधि एवं मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष ने नव पदस्थापित सी ओ से की औपचारिक पेट

इचाक आंचल में नव पद स्थापित अंचलाधिकारी राम जी प्रसाद गुप्ता से औपचारिक मुलाकात देश की शिक्षा राज्य मंत्री सह कोडरमा लोकसभा क्षेत्र की सांसद अन्नपूर्णा देवी जी के शिक्षा विभाग के सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश मेहता एवं मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष सकेंद्र मेहता ने की। बातचीत के क्रम में सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश मेहता एवं मुखिया संघ के अध्यक्ष सकेंद्र मेहता ने इचाक अंचल क्षेत्र की समस्याओं को गिनाने का काम किया साथ ही साथ पिछले कई वर्षों से जनता के पेंडिंग काम पर भी ध्यान आकृष्ट करवाया उन्होंने यहां तक कहा कि पिछला सीओ की कार्यशैली से इचाक प्रखंड की जनता काफी क्षुब्ध थी जो कि उनके कार्यकाल में आंचल से संबंधित समस्या पर त्वरित कार्रवाई नहीं हो पाती थी जैसे दाखिल खारिज की बात हो या फिर ऑनलाइन का मामला हो या रसीद निर्गत की मामला के साथ साथ साधारण कार्य के लिए भी लोगों को वर्षों तक कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता था। इसके बाद भी काम नहीं हो पता था। उनके जाने के बाद अब इचाक प्रखंड की जनता को आपसे काफी उम्मीद जगी है की नए सी ओ के नेतृत्व में जो वर्षों से लंबित मामले हैअब इसका निष्पादन होगा। इसके अलावे पीएम किसान समृद्धि योजना मैं लैंड सेंडिंग के मामला पर भी बात रखी गई।
इन सभी बातों पर नव पद स्थापित सी ओ रामजी प्रसाद गुप्ता ने कहा इचाक प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधियों बुद्धिजीवियों और सभी के सहयोग से मामला को निष्पादन करने का काम करेंगे और जनता के हित में हमेशा खरा उतरने का काम करेंगे। इन लोगों के साथ तपेश्वर मेहता भी शामिल थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments