साहिबगंज : उपायुक्त हेमंत सती कि अध्यक्षता में आरसीडी के कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान उन्होंने रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्मेंट द्वारा सभी पूर्ण परियोजनाएं एवं अभी चल रही वर्तमान योजना,भूमि अधिग्रहण से संबंधित मामलों बिम्दुवार समीक्षा की। इसी कड़ी में उपायुक्त ने सड़क निर्माण के क्रम में आवश्यक रिफ्लेक्टर, मिरर आदि लगाने का निर्देश दिया।
वहीं महादेवगंज से साक्षरता चौक तक एनएच-80 कि जर्रार हालत को देखते हुए आगे किसी तरह कि कोई क्षति ना हो इसके लिए रोड का पुनः निर्माण कार्य हेतु विभाग से समन्यवय स्थापित करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी संबंधित सहायक अभियंता 24 फरवरी तक पूर्ण परियोजना का क़्वालिटी अससेमेंट करने का निर्देश दिया एवं कहा कि इसमें त्रुटि पाए जाने पर संवेदक को निराकरण हेतु निदेशित करें तथा इससे संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
इस दौरान उपायुक्त हेमंत सती ने पर्यावरण एवं सड़क की मजबूती को ध्यान में रखते हुए डीपीआर तैयार करते समय सड़क निर्माण हेतु प्रचुर मात्रा में पाए जाने वाले स्थानीय माइनिंग डस्ट के उपयोग पर विचार विमर्श किया गया तथा इसके उपयोग को लेकर कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया। उन्होंने सड़क निर्माण के दौरान सड़क सुरक्षा के सभी पैमानों का ध्यान में रखने एवं ससमय परियोजनाएं पूर्ण करने का भी निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त के अलावे कार्यपालक अभियंता कनीय अभियंता, सहायक अभियंता एवं अन्य उपस्थित थे।
