हिरणपुर (पाकुड़ )थाना क्षेत्र के बिंदाडीह गांव में लगे टांसफार्मर के कोयल की चोरी होने से नाराज आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार की सुबह 9 बजे से हिरणपुर -शहरग्राम मुख्य पथ को जाम कर दिया। जिसे पथ के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई और पूरी तरह से आवागमन बाधित हो गया। ग्रामीण धनेश्वर मरांडी, शिवलाल टुडू, शुशील टुडू, संतोष टुडू, बाबुधन टुडू, बड़ा टुडू, आदि ने बताया कि बीते 10 फरवरी को गांव में सड़क दुघर्टना में 2 व्यक्ति की मौत हो गई थी। उसी दुर्घटना में गांव के बिजली के तार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए थे। प्रशासन द्वारा दो दिन के अंदर बिजली बहाल कर देने का आश्वासन दिया था । अब तक बिजली के तार की मरम्मती नहीं कि गई। इसी बीच किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा ट्रांसफॉर्मर का कॉइल चोरी कर लिया गया। बिजली नहीं रहने के कारण हमे काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उधर जाम की सूचना मिलते ही थाना के एएसआई रविन्द्र कुमार दल बल के साथ पहुँचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया ।पर ग्रामीण अपने जिद पर अड़े रहे। उधर बीडीओ दिलीप टुडू ने फोन पर ग्रामीणों से बात कर दो घण्टे के अंदर नया टांसफार्मर लगाने की बात कही। पर ग्रामीणों ने कहा कि जबतक बिजली बहाल नही की जाएगी,तबतक सड़क जाम नही हटेगा। खबर भेजे जाने तक सड़क जाम जारी था।
हिरणपुर क्षेत्र के बिंदाडीह में टांसफार्मर का कोयल चोरी से नाराज ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
RELATED ARTICLES
