विष्णुगढ़/जीवन सोनी: विष्णुगढ़ अंतर्गत बनासो दौलत महतो मेमोरियल शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में एनएसएस के तत्वावधान में “मतदाता जागरूकता” संगोष्ठी आयोजन शुभारम्भ आयोजन दीप प्रज्वलन कर किया गया ।
बीएड महाविद्यालय प्राचार्य डॉ० सुनील कुमार चतुर्वेदी ने अपने संबोधन में कहा कि अपने मताधिकार का निष्पक्ष प्रयोग करना सभी नागरिकों का नैतिक अधिकार और कर्तव्य है।
इस मौके पर एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी कुमारी स्वर्णा मिश्रा ने कहा कि आज की पीढ़ी देश के भविष्य के कर्णधार हैं,आपसभी के द्वारा मतदान जागरूकता कराना भारतीय लोकतंत्र और चुनावी प्रक्रिया में आपका अमूल्य योगदान होगा। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य रूप से सहायक प्राध्यापक बबली कुमारी,ओमकार नाथ शर्मा,अशोक झा,वीरेन्द्र देव,शशि देव,राघवेंद्र प्रताप, सरोज श्रीवास्तव,चंदन कुमार,राजेश कुमार,भुनेश्वर महतो,प्रवीण कु० जायसवाल, विपिन कुमार,जितेंद्र कुमार,अदृश मुखर्जी, डॉ० सतीश चंद्र यादव,जयपाल राणा,डॉ० अम्बरीश कु० दुबे,डॉ० विजयकांत चक्रवर्ती, दिलीप कु० पाठक,सीमा,छबि राम सिंह,अजीत कुमार संतोष कुमार,विनोद कुमार,धर्मनाथ महतो ,सौरभ सुमन,प्रकाश कुमार,लक्ष्मण कुमार,आजाद एवं समस्त प्रशिक्षुओं की उपस्थिति रही।

