Monday, November 3, 2025
Homeआज तक का खबरआपसी विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की कर दी हत्या,...

आपसी विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार

रंजीत भगत

अमड़ापाड़ा (पाकुड़ ) थाना क्षेत्र के बाँधकोई खुर्द गाँव में सोमवार को दो भाईयों के बीच आपसी विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी। वही घटना की जानकारी देर शाम तक पुलिस तक पहुँची। घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अनिल कुमार गुप्ता दलबल के साथ बांधकोई खुर्द गांव पहुँचकर घटना की जानकारी ली व शव को जब्त कर मंगलवार को अमड़ापाड़ा थाना लाया गया। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार शाम लगभग चार बजे के आस पास उसके पति मृतक सुरेंद्र कोल एवं आरोपी लखिन्दर कोल के बीच घर में राशन एवं घर का बंटवारा होने के बावजूद रहने और खाने की बात को लेकर आपस मे विवाद शुरू हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि मृतक सुरेंद्र कोल झगड़े से बचने के लिए भागने लगा। इसी बीच आरोपी लखिन्दर कोल ने दौड़कर उसे पीछे से धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया उसके बाद डंडे से सर पर वार कर दिया। वार से उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर मंडल कारा भेज दिया है। वही शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के बाबत पुलिस ने बताया कि मामले में थाना कांड संख्या 05/24 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments