साहिबगंज : बरहेट थाना क्षेत्र के करमटोला गांव में एक कांड के आरोपी को गिरफ्तार करने गई बरहेट थाना पुलिस पर बीते मध्य रात्रि आरोपी के परिजनों एवं अन्य द्वारा हमला करने के मामले में बरहेट थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर दो आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया ।
बीते मध्य रात्रि बरहेट थाना पुलिस थाना क्षेत्र के करमटोला गांव में एक बलात्कार मामले का आरोपी को गिरफ्तार करने उसके घर पर गई थी तभी आरोपी का बचाव करते हुए आरोपी के परिजनों एवं अन्य ने थाना पुलिस पर हमला कर दिया इस संबंध में बरहेट थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि आरोपी के परिजनों ने लाठी डंडे से पुलिस पर हमला कर दिया तथा आरोपी को भगाने में सफल रहा घटना में उनके सिर पर चोट पहुंची है जबकि एक आरक्षी महेश चौधरी को भी चोट पहुंचा है इस मामले में बरहेट थाना पुलिस ने 13 नामजद सहित 50 लोगों के विरुद्ध बरहेट थाना में कांड संख्या 8/ 24 दर्ज करते हुए आगे की पड़ताल कर रही है।
