विष्णुगढ़/जीवन सोनी
विष्णुगढ़ : गोमियाँ पथ में विष्णुगढ़ प्रखण्ड के नरकी सदारो गझण्डी मोड़ के पास एक बाइक सवार की दुर्घटना में घटनास्थल पर मौत हो गई।बताया जाता है,कि बाइक सवार मृतक रीतलाल भुईया उर्फ़ चरकू उम्र 30 वर्ष पिता कुंज बिहारी भुईया ग्राम कुसुंभा, थाना- विष्णुगढ़ जिला हजारीबाग का निवासी अपनी टीवीएस बाइक में सवार होकर गोमियाँ की ओर से अपने घर कुसुम्भा आ रहा था। इसी क्रम में सदारो गझण्डी मोड़ के पास करीब 03;30 बजे सड़क के किनारे पेड से बाइक सहित टकरा जाने से उसकी मौत घटनास्थल पर ही गई।
दुर्घटना की सूचना पाकर विष्णुगढ़ थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुँचकर शव को अपने कब्जे में लेकर विष्णुगढ़ थाना ले आई। मृतक के परिजनों को इस हादसे की जानकारी मिलने पर विष्णुगढ़ थाने में उसका पूरा परिवार पहुँचा जिससे माहौल गमगीन हो गया।
