रानीश्वर (दुमका)एक महिला की गला दबा कर हत्या कर दी गयी है. रानीश्वर थाना क्षेत्र के पालोपिसा जंगल से रविवार को पुलिस ने महिला का शव बरामद किया है. मृतका की शिनाख्त रानीश्वर थाना क्षेत्र के ही आलूबेड़ा गांव की मेरिला हांसदा (21) के रूप में की गयी. मृतका के पिता अमीन हांसदा ने बेटी की हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया है.
हालांकि शाम हो जाने की वजह से शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया. मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह पालोपिसा जंगल में शव मिलने की सूचना पर थाना प्रभारी छोटन महतो पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा छानबीन की. पुलिस उपाधीक्षक इकुड़ डुंगडुंग भी मौके पर पहुंच कर तहकीकात की. थानेदार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है. बताया कि महिला की गला दबाकर हत्या कर शव को जंगल में फेंका गया है.
महिला जींस, कमीज, जैकेट पहने हुए थी. पैर में मोजा था तथा जमीन पर बिछावन के पर शव पड़ा हुआ था. माथे के समीप पानी की बोतल थी. पुलिस पूछताछ के लिए एक संदिग्ध को थाने ले गयी है. जानकारी के अनुसार इसी थाना क्षेत्र के धानकुनिया गांव के एक युवक से मेरिला ने शादी की थी. बच्चा होने के सात दिन बाद ससुराल वालों ने उसे घर से भगा दिया था और बच्चे को अपने पास रख लिया था. उसके बाद घरेलू हिंसा का मामला दर्ज किया गया था. मामला न्यायालय में विचाराधीन है. महिला 2021 से ही पति से अलग रह रही थी.
