Tuesday, October 28, 2025
Homeआज तक का खबरविधायक दिनेश मरांडी ने किया फुटबॉल मैच के फाइनल विजेताओं को पुरस्कृत,...

विधायक दिनेश मरांडी ने किया फुटबॉल मैच के फाइनल विजेताओं को पुरस्कृत, कोलकाता ने सिजुआ को एक गोल से हराया

जितेन्द्र दास

हिरणपुर (पाकुड़ ) : लिट्टीपाड़ा विधायक दिनेश मरांडी ने आदिवासी ऐभेन गांवता क्लब के द्वारा गोपालपुर में रविवार को आयोजित फुटबॉल के फाइनल मुकाबले का शुभारम्भ किया। जिसमे कोलकाता टीम ने सारजम बगान सिजुआ टीम को एक गोल से हराया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित लिट्टीपाड़ा विधायक दिनेश मरांडी ने विजेता व उप विजेता टीम को पुरस्कृत किया। विधायक के आगमन पर पारम्परिक रूप से स्वागत किया गया ।इस प्रतियोगिता में झारखण्ड सहित बिहार , बंगाल , उड़ीसा आदि राज्यो के नामी गिरामी टीम ने भाग लिया था। वही फाइनल खेल को देखने के लिए हजारो की संख्या में दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी। मैदान के चारो ओर खचाखच लोगो की उपस्थिति देखी गई । मैदान के चारो ओर झामुमो की झंडा लहरा रहा था ।वही खेल का आकर्षण का केंद्र दक्षिण अफ्रीका मूल के खिलाड़ियों की देखी गई।खेल के दौरान विधायक ने फाइनल में पहुंचे दोनो टीम के खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त किया व फुटबॉल को किक मारकर खेल का विधिवत शुभारम्भ किया । फाइनल में पहुंचे सारजम बागान सिजुआ व कोलकाता टीम के बीच जमकर मुकाबला हुआ। जिसमें कोलकाता टीम ने सिजुआ टीम को हराया। उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा कि फुटबॉल खेल आदिवासियों में काफी लोकप्रिय खेल रहा है।खेल को निष्ठा व ईमानदारी पूर्वक खेला जाना है।खेल से आप राज्य व देश का नाम रौशन कर सकते है। हार व जीत तो खेल का हिस्सा है। आप पुनः लगन से खेलिए। झारखण्ड सरकार खेल की विकास के लिए कटिबद्ध है। जीत अवश्य मिलेगी ।इस मौके पर जिप सदस्य प्रियंका देवी , झामुमो प्रखंड अध्यक्ष इसहाक अंसारी , सर्वजीत सिंह, पगान मुर्मू , पप्पू अंसारी , सनातन मुर्मू , कंचन हांसदा , मोनू हांसदा , वकील मुर्मू , सामएल मुर्मू , छोटू मोमिन , भोला साहा , चन्दन मण्डल , मानिक मण्डल , रामका हांसदा आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments