Tuesday, October 28, 2025
Homeआज तक का खबरमिर्जाचौकी बोआरीजोर पीडब्लूडी सड़क निर्माण में बरती जा रही है अनियमितता, जनप्रतिनिधियों...

मिर्जाचौकी बोआरीजोर पीडब्लूडी सड़क निर्माण में बरती जा रही है अनियमितता, जनप्रतिनिधियों ने रोड में घटिया किस्म के मेटेरियल इस्तेमाल करने का लगाया आरोप

साहिबगंज :मिर्जाचौकी से बोआरीजोर तक बनाई जा रही पीडब्लूडी सड़क में भारी अनियमितता बरती जा रही है इसका विरोध करते हुए यहां के जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने कहा की सड़क निर्माण में घटिया किस्म का कच्चा मेटेरियल उपयोग किया जा रहा है।

जिसके कारण इस महत्वपूर्ण सड़क के गुणवता पर कई सवाल खड़े हो रहे है । इतना ही नहीं जनप्रतिनिधियों ने आरोप लगाते हुए कहा की पूर्व में जो सड़क निर्माण में जिस कच्चा मटेरियल को रिजेक्ट कर दिया गया था। फिर से उसी मेटेरियल को उपयोग में लाया जा रहा है।

इस संबंध में उप प्रमुख प्रतिनिधि शिवशंकर गुप्ता,वार्ड सदस्य बाबूधन हेम्ब्रम, समाजसेवी सह पूर्व भाजपा प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद भगत, ग्रामीण कारु मरांडी,अंजय मडैया,बिट्टा टुडू,मझली मुर्मू, सोनामुनी मरांडी,मरांगकुड़ी, सफल किस्कू,सहित पिंडरा पंचायत के पहाड़पुर के ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण में खराब मेटेरियल डाल कर सड़क बनाया जा रहा है। यदि अच्छी गुणवत्ता का सड़क नहीं बना तो,एक तरफ से सड़क बनेंगे और कुछ दिनों के बाद सड़क टूट कर गड्डा नुमा सड़क हो जाने से दुर्घटना की संभावना हमेशा बनी रहेगी।इससे हम लोग आसंकित हैं । सड़क खराब बनाकर खानापूर्ति किया जा रहा है।भीठ मिट्टी सड़क पर डाला जा रहा है। इस बात की संभावना है, कि सड़क मात्र छ माह में खराब हो जाएगा।

इस पर उप प्रमुख प्रतिनिधि शिव शंकर गुप्ता ने बताया कि इस सड़क का निर्माण एक सौ पचास करोड़ कि लागत से किया जा रहा है फिर भी स्टीमेट के अनुरूप मेटेरियल नहीं दिया जा रहा है।वहीं वार्ड सदस्य ने हाथ में सड़क निर्माण में लगे भीठ मिट्टी मसलते हुए बाबूधन हेम्ब्रम ने कहा कि यह पत्थर का मेटेरियल नहीं है।यह भीठ मिट्टी है। इस खराब गुणवत्ता के मटेरियल से अगर सड़क निर्माण किया गया तो भारी वाहन चलने से मात्र तीन से चार महिने मे खराब होकर गड्ढे में तब्दील हो जाएगा। हम लोगों का सड़क का समस्या अभी जैसा है,वैसे ही इस सड़क निर्माण के बाद भी हो जाएगा। इसलिए हम लोगों का संबंधित पदाधिकारी से यह मांग है कि इस खराब गुणवत्ता वाले कच्चा मेटेरियल को हटाकर स्टीमेट के अनुसार मेटेरियल दिया जाए।

ताकि सड़क अपनी अवधि पूरा कर सके। चुकी संवेदक आनन फानन में काम कर बिल जमा कर पैसा निकालने के फिराक में रहते हैं। सड़क निर्माण की जांच की मांग करते हुए जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों का यह कहना है,कि यदि सही तरीके से सड़क का निर्माण नहीं किया गया तो इसकी लिखित आवेदन उपायुक्त को दी जाएगी। इधर पीडब्लूडी के अभियंता से इस मामले को लेकर सम्पर्क किया गया लेकिन तत्काल उनसे संपर्क नही हो पाया । सड़क निर्माण में अनियमितता को देखकर ग्रामीण गुस्से में हैं,और उपायुक्त को आवेदन देने का मन बना रहे है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments