चलकुशा प्रखंड के चांदनी चौक निवासी 8 वर्षीय युवक दीपक साव उनके चाचा व चचेरा भाई के साथ अपहरण कर गला घोंट कर हत्या कर काँटी डेम मे फेक दिए. Ndrf के team के मदद से शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम करके चलकुशा पंहुचा. हज़ारो व्यक्तिओं के भीड़ बच्चे को शव देखने उमड़ पड़े. क्षेत्र मे छाया मातम से सभी के आंखे नम थी.शव पहुंचने के बाद बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता गौतम कुमार डीसपी नौशाद आलम से वार्ता किये. नौशाद आलम ने कहा की वर्तमान थाना प्रभारी को उनके कार्यशैली पर निराशा व्यतीत करते हुए पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार सिंह ने निलंबित कर दिया और दोषिओ को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट से सजा दिलाने की बात कही. शव को देखने क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि शामिल थे
8 वर्षीय दीपक का शव गांव पहुंचा, चलकुशा प्रखंड सहित पुरा जिला मे पड़ा मातम
RELATED ARTICLES
