Wednesday, November 5, 2025
Homeआज तक का खबरचलकुशा प्रखंड के दीपक साव अपहरण मामले को लेकर उनकी माँ चमेली...

चलकुशा प्रखंड के दीपक साव अपहरण मामले को लेकर उनकी माँ चमेली देवी से मिले गौतम

चलकुशा प्रखंड के चांदनी चौक के निवासी दिनेश साव के आठ वर्षीय पुत्र दीपक साव को बुधवार के दिन स्थानीय युवाओं द्वारा अपहरण का मामला सामने आया है . और अपहरण कर बेचने व हत्या करने जैसा तरह तरह का ब्यान सामने आ रहा. आक्रोषित ग्रामीणों ने थाना का घेराव कर दीपक साव को जिन्दा या मुर्दा उपलबध करवाने की मांग की. सुचना मिलने पर बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता गौतम कुमार पीड़ित माँ चमेली देवी से मुलाकात कर पुरा मामला को बेटे के बरामदगी मे हमेशा साथ देने का बात किया. गौतम कुमार ने कहा की चलकुशा के थाना प्रभारी सिर्फ पैसा तसिलने के पद पर बैठा हुआ है. उनको जनता का तनिक भी चिंता नहीं है. उनका मकसद सिर्फ लोगो को झुठा केस फ़साने व डरा धमका कर पैसा उगाही करने के सिवा कुछ नहीं आता. वे क्षेत्र का रक्षक नहीं भक्षक बन चुके है. ऐसे थाना प्रभारी को पुलिस अधीक्षक अविलम्ब सेवा मुक्त कर देना चाहिए. आज उन्ही के कारण क्षेत्र मे दहशत का माहौल बना हुआ है. क्षेत्र की जनता उनसे काफ़ी परेशान है. वही पीड़ित माँ चमेली देवी ने कही की मेरा बेटा किसी भी हाल मे चाहिए. चार दिन से पुलिस एक बेटा को ढूंढ़ नहीं पा रहा तो क्या कर रहा. पुलिस व अपहरण करने वालों मे मिलीभगत है. मुझे हर हाल मे मेरा बेटा चाहिए नहीं तो हम थाना के समक्ष आत्मदाह कर लेंगे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments