हिरणपुर (पाकुड़ ): लिट्टीपाड़ा विधायक दिनेश मरांडी ने शनिवार को हिरणपुर प्रखंड के दो स्थलों पर चेकडैम निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। जल संसाधन विभाग पाकुड़ के द्वारा दराजमाथ नाला में 47.32 लाख की लागत से चेकडैम निर्माण कार्य की स्वीकृति दी गई है। वही रानीपुर निकट स्थित परगला नदी किनारे 62.95 लाख की लागत से चेकडैम निर्माण कार्य हो रहा है। विधायक ने फीता काटकर दोनो योजनाओ की विधिवत शुभारम्भ किया। विधायक ने संवेदको को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण हो। इसमे किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए। कृषकों की हित मे चेकडैम की निर्माण कार्य की जा रही है। इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक कुमार भगत ,विभाग के कार्यपालक अभियंता संतोष मरांडी , पप्पू अंसारी , जब्बार अंसारी , कालू साहा , नन्दलाल यादव , पास्टर सोरेन आदि उपस्थित थे।
विधायक दिनेश मरांडी ने किया दो चेकडैम निर्माण कार्य का शिलान्यास
RELATED ARTICLES
