पर्यावरण यात्रा पर बोले वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ प्रेम कुमार
लखीसराय। पर्यावरण यात्रा पर निकले बिहार सरकार के सहकारिता सह पर्यावरण,वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ प्रेम कुमार आज जिला सहकारिता पदाधिकारी के साथ बैठक करते हुए कहा कि सरकार की प्राथमिकता है सभी पैक्स को कंप्यूटरीकृत किया जाय। मुख्यमंत्री कृषि यांत्रीकरण योजना के तहत ट्रैक्टर खरीदने के लिए पैक्स को बिहार सरकार द्वारा 15 लाख रुपए का ऋण दिया जा रहा है ।
जिसमें 7:50 लाख ₹ का अनुदान है।किसानों के लिए खाद बीज की व्यवस्था, डीजल,पेट्रोल आउटलेट की व्यवस्था,जेनेरिक दवा की बिक्री सहित पंचायत के लोगों को जन्म,मृत्यु प्रमाण पत्र का पंजीकरण,जाति,आवासीय,आय, सहित,रेल,हवाई टिकट की बुकिंग भी होंगे। पैक्स के सदस्य बन किसान बहुत सारे लाभ ले सकते हैं।राज्य में सब्जी उत्पादक, मत्स्य पालक मधुमक्खी पालक बुनकर संगठन का एक महासंघ बनाने का हमने निर्णय लिया है। जिससे सभी वर्गों को पैक्स से जुड़कर लाभ मिलेंगे। विदित हो कि लखीसराय जिले में कुल सात प्रखंड और 76 पंचायत हैं।
सभी पंचायतों के कृषकों को सकारिता से लाभ दिलाना एवं उनकी आय को दुगनी करना है।इस अवसर पर रौशन,दिनेश चंद्रवंशी, जितेंद्र कुमार सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे। संबंधित मामलों की जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद कुमार ने अपनी नियमित जारी विज्ञप्ति में दी।21 July को सुप्रसिद्ध अशोकधाम मंदिर में उपमुख्यमंत्री करेंगे श्रावणी मेला महोत्सव का शुभारंभ
