Wednesday, October 29, 2025
Homeआज तक का खबरचंपई सोरेन ने किया कैबिनेट का विस्तार, बसंत सोरेन को दी बड़ी...

चंपई सोरेन ने किया कैबिनेट का विस्तार, बसंत सोरेन को दी बड़ी जिम्मेदारी, भाभी सीता सोरेन को कर दिया आउट

रांची। झारखंड में चंपई सोरेन की सरकार ने आज आखिरकार अपने मंत्रिमंडल का विस्‍तार कर ही दिया। इसमें तीन नए चेहरों को शामिल किया गया है। कैबिनेट में बसंत सोरेन, बैद्यनाथ राम तथा दीपक बिरुआ को जगह दी गई है। इनके नाम भी राजभवन को भेज दिए गए हैं।

12वें मंत्री होंगे बैद्यनाथ राम

चंपई की कैबिनेट में कांग्रेस कोटे से मंत्रियों में कोई फेरबदल नहीं किया गया है। झामुमो कोटे से मिथिलेश ठाकुर, बेबी देवी, हफीजुल हसन तथा कांग्रेस कोटे से रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता तथा बादल मंत्री बनेंगे।

इस बार सीएम को मिलाकर कुल 12 मंत्री होंगे, जबकि पहले 11 ही होते थे। बैद्यनाथ राम 12वें मंत्री होंगे। बैद्यनाथ राम भाजपा की सरकार में भी रह चुके हैं मंत्री, जबकि जोबा मांझी की जगह दीपक बिरुआ को जगह दी गई है।

राज्‍यपाल दिलाएंगे पद एवं गोपनीयता की शपथ

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन राजभवन के बिरसा मंडप में अपराह्न चार बजे आयोजित होने वाले समारोह में मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। इनमें से कांग्रेस के आलमगीर आलम तथा राजद के सत्यानंद भोक्ता मंत्री पद की शपथ पहले ही ले चुके हैं।

दीपक बिरुआ को मंत्री बनाने के लिए चाईबासा में जश्न

पश्चिम सिंहभूम जिले से झारखंड मुक्ति मोर्चा के कद्दावर नेता सह सदर चाईबासा विधायक दीपक बिरुआ के मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद चाईबासा में जश्न का माहौल है। कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर जश्न मनाया। मिठाईयां बांटी।

गौरतलब है कि चाईबासा विधायक दीपक बीरूवा को मंत्री बनाने को लेकर कई दिनों से कयास लगाए जा रहे थे । विधायक दीपक बिरुआ झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के टिकट से लगातार तीन बार विधायक रहे हैं।

2019 में जब हेमंत सोरेन की सरकार बनी थी तब भी यह कयास लगाए जा रहे थे कि चाईबासा के विधायक दीपक बिरुआ को मंत्रिमंडल में स्थान मिलेगा, मगर किसी कारणवश उन्हें यह स्थान प्राप्त नहीं हुआ था।

मगर आज जैसे ही मंत्रिमंडल में उनके नाम की चर्चा हुई लोगों में उत्साह देखने को मिला। लोगों ने खुलकर मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के निर्णय का स्वागत किया। चाईबासा के विधायक दीपक बिरुआ ने काॅलेज में पढ़ाई के समय से ही राजनीति में अपनी पैठ जमाये हुए थे ।

कांग्रेस विधायकों में कलह

इधर मंत्रिमंडल में पुराने चेहरों को रखने पर कांग्रेस विधायकों ने आपत्ति जताई है। दीपिका पांडेय सिंह, कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह, इरफान अंसारी, अंबा प्रसाद, नमनविक्सल कोनगाड़ी, रामचन्द्र सिंह, भूषण बाड़ा, राजेश कच्छप, पूर्णिमा नीरज सिंह और सोनाराम सिंकू इन सभी विधायकों ने एकजुट होकर दिल्‍ली जाने की तैयारी कर रहे हैं। कुल 11 विधायक एकजुट हुए हैं। इनकी मांग बजट सत्र के बाद मंत्रिमंडल का विस्‍तार करने की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments