साहिबगंज : राजमहल विधायक अनंत ओझा ने रविवार को उधवा प्रखंड में 45 लाख की लागत से पांच योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। उन्होंने ने उधवा प्रखंड के छोटा भैरवा गांव में पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया। ये सड़क 15 लाख 29 हजार को लागत से बनेगी। केलाबाड़ी आतापुर मुख्य पथ पर 150 फीट पीसीसी सड़क का 4 लाख की लागत से होगा। सुतियारपाडा के बथान टोला मैदान में छतदार चबूतरा का का निर्माण 4 लाख की लागत से होगा। सुतियारपाड़ा में छतदार छतदार चबूतरा का निर्माण 4 लाख की लागत से होगा।सुतियारपाडा पंचायत अंतर्गत पीडब्ल्यूडी पथ से निर्माणधीन वन विभाग के टावर तक 15 फिट चौड़ा पीसीसी सड़क का निर्माण 18 लाख की लागत से होगा।
इस अवसर पर समीर राय, प्रताप राय, कालीचरण दास, ललन राय, प्रत्युष रंजन, दीपेन शाह सुनील शाह भूवान शाह प्रभाकर राय ललित घोष अमूल्य राय अंबर सिन्हा, चंद्र प्रकाश राय मनोज ठाकुर जय नारायण राय चंद्र किशोर राय सूरज यादव बजरंगी यादव बीटका मुर्मू, सुशील तुरी, संवेदक जावेद अंसारी, फटीक शाह, अनूप दत्त, आदित्य राय राकेश राय सिद्धेश्वर प्रसाद राय,रहे।
