Monday, October 27, 2025
Homeआज तक का खबरकांग्रेस नेता धीरज साहू ने फिर खेला दांव, गलतियां सुधारते हुए भर...

कांग्रेस नेता धीरज साहू ने फिर खेला दांव, गलतियां सुधारते हुए भर दिया 150 करोड़ रुपये का टैक्स

रांची : कांग्रेस से राज्यसभा सदस्य धीरज साहू के ठिकाने से गत वर्ष आयकर विभाग की छापामारी में बरामद 351 करोड़ रुपये में करीब 300 करोड़ रुपये का हिसाब धीरज साहू ने विभाग को दे दिया है। वहीं करीब 51 करोड़ रुपये के स्रोत की जानकारी उन्होंने अब तक नहीं दी है।

आयकर रिटर्न में गलतियों को सुधारेंगे धीरज साहू

अब यह माना जा रहा है कि उक्त 51 करोड़ रुपये पर आयकर विभाग जुर्माना व कर की रकम तय करेगा। इतना ही नहीं, धीरज साहू ने गत वर्ष जुलाई में दाखिल अपने आयकर रिटर्न को संशोधित करते हुए अग्रिम रूप में 150 करोड़ रुपये पर आयकर जमा किया है।

गत वर्ष बरामद 350 करोड़ रुपये नकदी के बारे में कांग्रेस सांसद ने आयकर विभाग को बताया है कि उक्त रुपये उनके व्यवसाय से संबंधित थे। उनका ओडिशा में शराब सहित कई बड़े कारोबार है।

ओडिशा स्थित बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े परिसरों पर छापामारी में उक्त नकदी की बरामदगी हुई थी। वह इस वर्ष जुलाई में दाखिल अपने आयकर रिटर्न में पूर्व की गलतियों को सुधारेंगे।

आयकर रिटर्न में संशोधन की है व्‍यवस्‍था

आयकर नियमों के तहत आयकर रिटर्न में गलतियों या छूटे हुए किसी भी विवरण को बदलने की व्यवस्था है। इसी के तहत उन्होंने अपने आयकर रिटर्न को संशोधित करते हुए अग्रिम कर का भुगतान किया है।

पूर्व में आयकर विभाग की छापेमारी में उनके ठिकानों से करीब 2.8 करोड़ रुपये से अधिक के आभूषण भी मिले थे। आयकर विभाग के अधिकारी अब भी उनके आय-व्यय को खंगाल रहे हैं। अंतिम रूप से उनपर जुर्माने की रकम आयकर विभाग की ओर से तय होनी है, जो अब तक नहीं हो सकी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments