चतरा :डॉक्टर दिवस के उपलक्ष पर शहर के अव्वल मोहल्ला स्थित अपोलो हॉस्पिटल में समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में शहर के एक दर्जन से अधिक चिकित्सक शामिल हुए। अपोलो अस्पताल एवं आरबी हॉस्पिटल एंड डायग्नोस्टिक सेंटर के प्रबंधन समिति के निदेशक जीएस राजू व विनय कुमार केसरी ने चिकित्सकों को सम्मानित किया। चिकित्सकों को पुष्पगुच्छ व पोधा देकर सम्मानित किया गया। इससे पूर्व आरबी हॉस्पिटल में चिकित्सकों ने केक काटा और डाक्टर दिवस को सेलिब्रेट किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरीय चिकित्सक डॉ एसएन सिंह ने कहा कि प्रत्येक वर्ष एक जुलाई को डॉक्टर दिवस के रूप में मनाया जाता है।
चिकित्सकों को समर्पित यह दिवस चिकित्सकों को और भी समर्पण भाव से कार्य करने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि चिकित्सक समाज के लिए जीते हैं। मरीजों की सेवा चिकित्सक का मूल कर्तव्य है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आरबी अस्पताल के निदेशक जीएस राजू ने कहा कि धरती पर चिकित्सकों को भगवान का दर्जा प्राप्त है। चिकित्सक मरीजों को नया जीवन दान देते हैं। समाज में चिकित्सकों का स्थान सर्वोपरि है।
उन्होंने कहा कि जब पूरी दुनिया कोरोना जैसी महामारी की चपेट में था और लोगों की जान जा रही थी तब चिकित्सकों ने सामने आकर ना सिर्फ लोगों की जान बचाई बल्कि मानवता को जीवंत किया। चिकित्सक कालांतर में भी पूजनीय थे और भविष्य में भी पूजनीय रहेंगे। मौके पर वरीय चिकित्सक डॉ एनएन मंडल,डॉ नंदकिशोर जायसवाल, डॉ टी थामस, डॉ अजहर, डॉ सत्यम, डॉ प्रवीण, डॉ निधि, डॉ अवशेष त्रिपाठी, डॉ विनय कुमार,डॉ रणधीर, डॉ शशि राय, डॉ आदर्श, डॉ रौनक आदि उपस्थित थे।
